RSCIT iLearn Assessment-5 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
'कलमकुंज' एक लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए हम एक समूह के तौर पर काम कर रहें हैं। इसलिए हम बन चुके है Kalamkunj Pvt. Ltd. "अभी हम शुरूआती दौर में है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।