RSCIT iLearn Assessment-3 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
यह भी पढ़े: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions
अपने कंप्यूटर को जानें
(Know Your Computer)
Q.1) दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें।
(अ) Scroll bar (स्क्रॉल बार)
(ब) Home (होम)
(स) None of the above (कोई नही)
(द) Taskbar (टास्कबार)
Q.2) आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं?
(अ) गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं|
(ब) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं|
(स) एप्स डाउनलोड कर सकते हैं|
(द) उपरोक्त सभी कर सकते हैं|
Q.3) निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है?
(अ) Linux (लाइनेक्स)
(ब) GUI (जी यु आई)
(स) UNIX (यूनिक्स)
(द) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
Q.4) कम्प्यूटर को बूट करना (Booting a Computer) का अभिप्राय क्या है?
(अ) कंप्यूटर shut down करना
(ब) कंप्यूटर standby mode में करना
(स) कंप्यूटर start करना
(द) Internet Explorer शुरू करना
Q.5) निम्न में से कौन (Operating System) आपरेटिंग सिस्टम के उदहारण नही है।
(अ) यूनिक्स
(ब) माइक्रोसाफ्ट विण्डो
(स) लाइनेक्स
(द) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Q.6) कोरटाना (Cortana)——————– की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
(अ) इनबॉक्स (Inbox) की तरह इस्तेमाल होता है।
(ब) मेलबॉक्स (Mailbox) की तरह इस्तेमाल होता है।
(स) उपरोक्त में से कोई नही।
(द) सर्च (Search) बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Q.8) बिना ————————— के कोई भी कम्प्यूटींग डिवाइस (Computing device) काम नहीं कर सकती।
(अ) डाटाबेस मैनेजमेंट
(ब) एल्पीकेशन सॉफ्टवेयर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Q.9) दर्शाये गये कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना (Structure of Computer system) में खाली स्थान भरें।
(अ) एल्पीकेशन सॉफ्टवेयर
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम
(स) कम्प्यूटींग डिवाइस
(द) प्रोसेस मैनेजमेंट
Q.10) यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट (delete) की गई फाईल्स और फोल्डर्स को टैम्पररी स्टोर करता है।
(अ) फोल्डर
(ब) रिसाईकिल बीन
(स) इनबॉक्स
(द) उपरोक्त में से कोई नही।