RSCIT iLearn Assessment-2 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
यह भी पढ़े: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions
कंप्यूटर सिस्टम
(Computer System)
Q.1) निम्न में से कौनसी मेमोरी अस्थिर(Volatile) प्रकृति की है|
(अ) ROM
(ब) PROM
(स) RAM
(द) EPROM
Q.2) निम्न में से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
(अ) ईपीरोम (EPROM)
(ब) डायनामिक रैम (Dynamic RAM)
(स) रोम (ROM)
(द) स्टैटिक रैम (Static RAM)
Q.3) चित्र के सन्दर्भ में खाली स्थान भरें
(अ) Hard Drive (हार्ड ड्राइव)
(ब) ROM (रोम)
(स) DVD (डी.वी डी)
(द) RAM (रैम)
Q.4) निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफ़िक्स का उत्पादन करता है ?
(अ) प्लॉटर
(ब) लेज़र प्रिंटर
(स) इंक जेट प्रिंटर
(द) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q.5) डेज़ी व्हील प्रिंटर का ______ एक प्रकार है|
(अ) लेज़र प्रिंटर
(ब) मैट्रिक्स प्रिंटर
(स) मैन्युअल
(द) इम्पैक्ट प्रिंटर
Q.6) दर्शाये गये चित्र में Devices को किस श्रेणी में रखा गया है
(अ) इनमे से कोई नही
(ब) आउटपुट डिवाइसेस
(स) इनपुट डिवाइसेस
(द) दोनों इनपुट डिवाइसेस और आउटपुट डिवाइसेस
Q.7) ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है ?
(अ) रजिस्टर
(ब) मुख्य मेमोरी
(स) ROM
(द) कैश मेमोरी
Q.8) कंप्यूटर के साथ संयोजन (Conjunction) में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर (Dry Ink Powder) का उपयोग करता है ?
(अ) थर्मल प्रिंटर
(ब) लेज़र प्रिंटर
(स) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(द) लाइन प्रिंटर
Q.9) आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन से क्या मतलब है|
(अ) उपरोक्त सभी
(ब) मेमोरी क्षमता
(स) हार्ड डिस्क Specification
(द) प्रोसेसर विनिर्देश
Q.10) निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण (Data Storage) डिवाइस है?
(अ) स्पीकर
(ब) माउस
(स) मॉनिटर
(द) हार्ड ड्राइव