RSCIT iLearn Assessment-1 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
यह भी पढ़े: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions
कम्प्यूटर से परिचय
(Introduction to Computer)
1. पहली जनरेशन (पीढ़ी) के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था :
A इंटीग्रेटेड सर्किट्स
B वैक्यूम ट्यूब और वाल्वस ✔
C ट्रांजिस्टर
D इनमें से कोई नहीं
2. इनमें से कौनसा सूपर कम्प्यूटर के रूप में नहीं जाना जाता है ?
A IBM’s Sequoia
B Fujitsu’s K Computer
C Dell Latitude ✔
D Param Super Computer
3. निम्न में से कौन सा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग (Use of Computers in Education) बताता है।
A ऑनलाइन शिक्षा
B स्मार्ट क्लास
C डिजिटल लाइब्रेरी
D दिए गए सभी ✔
4. निम्न में से कौनसा सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार है –
A माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
B सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ✔
C ओरेकल और जावा
D इनमें से कोई नहीं
5. निम्न में से कौनसी कम्प्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है ?
A विविधता
B गति
C शुद्धता
D सोचने की क्षमता ✔
6. चित्र में किस प्रकार के कम्प्यूटर को दर्शाया गया है ?
A लैपटॉप कम्प्यूटर
B मेनफ़्रेम कम्प्यूटर ✔
C पामटॉप कम्प्यूटर
D डेस्कटॉप कम्प्यूटर
7. कम्प्यूटर घर में निम्न में से किस प्रयोजनों (Purposes) के लिए इश्तेमाल (Use) किया जा रहा है ?
A स्कूली बच्चों के लिए होमवर्क
B मनोरंजन
C सामाजिक मीडिया
D उपरोक्त सभी ✔
8. दर्शाये गये चित्र के क्रम में खाली स्थान को भरें।
A डेस्कटॉप कम्प्यूटर
B लैपटॉप कम्प्यूटर
C पामटॉप कम्प्यूटर
D मेनफ़्रेम कम्प्यूटर ✔
9. इनमें में से कौन सा कंप्यूटर डेटा के भण्डारण क्षमता (Storage Capacity), प्रदर्शन (performance) और डेटा प्रोसेसिंग (Processing) के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर्स हैं।
A Super Computer (सुपर कम्प्यूटर) ✔
B Palmtop Computer (पामटॉप कम्प्यूटर)
C Mainframe Computer (मेनफ़्रेम कम्प्यूटर)
D Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)
10. दर्शाये गये चित्र के क्रम में खाली स्थान को भरें I
A मिनी कम्प्यूटर
B डेस्कटॉप कम्प्यूटर
C डिजिटल कम्प्यूटर ✔
D सुपर कम्प्यूटर
11. प्रिंटर इनमें से किसका उदाहरण है ?
A प्रोसेसिंग
B इनपुट
C आउटपुट ✔
D स्टोरेज
12. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ?
A आउटपुट
B ऑपरेटिंग सिस्टम ✔
C डिजिटल लाइब्रेरी
D उपरोक्त सभी
13. एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है –
A पामटॉप कम्प्यूटर
B सुपर कम्प्यूटर
C प्लॉटर ✔
D सिस्टम सॉफ्टवेयर ऑफ़ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
14. निम्नलिखित में कौनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
A विंडोज 7 ✔
B स्टोरेज
C एक्सेल
D माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
15. निम्न में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
A विंडोज 7 ✔
B पेजमेकर
C नोटपैड
D फ़ोटोशॉप
16. कौन सा कम्प्यूटर वर्गीकरण नहीं है ?
A नोटबुक
B मिनी
C मेनफ़्रेम
D मैक्सफ्रेम ✔
17. सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है ?
A माइक्रो कम्प्यूटर
B सुपर कम्प्यूटर ✔
C वर्कस्टेशन
D मनफ़्रेम
18. पहले सुपर कम्प्यूटर क्या नाम था और इसे कब बनाया गया था ?
A PARAM Super Computer in 1975
B IBM’s Sequoia in 1964
C CDC 6600 in 1964 ✔
D Fujitsu’s K Computer in 1974
19. निम्न में से कौनसा वेब ब्राउज़र नहीं है ?
A Google Chrome
B Internet Explorer
C Google ✔
D Mozilla Firefox
20. निम्न में से कौनसा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है ?
A इनपुट डिवाइस
B आउटपुट डिवाइस
C डिवाइस ड्राइवर ✔
D स्टोरेज डिवाइस