RSCIT Exam Date Declared 2023: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) के सहयोग राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा आयोजित आरएससीआईटी (RSCIT) की आगामी परीक्षा जुलाई माह की 16 तारीख को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए चयनित छात्रों की सूची आरकेसीएल द्वारा आईटीजीके (ITGK) को भेज दी गई हैं। साथ ही किन छात्रों का Exam Center कहां आया हैं, इसकी सूची भी ज्ञान केंद्रों के पास उपलब्ध हो चुकी है। अभी RSCIT Admit Card आना बाकी है।
16 जुलाई 2023 को होने वाली RSCIT की परीक्षा में अक्टूबर 2022 से लेकर मार्च 2023 तक के बैच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा Re-Exam का फॉर्म भरने वाले छात्रों को भी इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि RSCIT परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा तीन लगातार अवसर दिए जाते है। यदि छात्र लगातार मिलने वाले तीन अवसरों को गंवा देता है तो उसे नए सिरे से कोर्स करना होता है।
यदि आपने अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में RSCIT Course में प्रवेश लिया है तो आप अपनी परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए अपने ज्ञान केंद्र पर संपर्क कर सकते है। परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र की जानकारी आने के बाद अब RSCIT Admit Card भी परीक्षा तिथि से तकरीबन 7 दिन पहले उपलब्ध होंगे। अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए आपको ज्ञान केंद्र पर ही जाना होगा। ध्यान रहें, RSCIT परीक्षा का परमिशन लेटर ई-मित्र से प्राप्त नहीं किया जा सकता।
RSCIT में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
आरएससीआईटी परीक्षा का पेपर कुल 100 नंबर का होता है। जिसमें से 30 नंबर ज्ञान केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आते है, जिसका परिणाम iLearn Assessment के आधार पर तय होता हैं। यह सुनिश्चित करवाना ज्ञान केंद्र की जिम्मेदारी है कि आप कुल 15 iLearn Assessment में से कितने कम्पलीट करते है। हर iLearn Assessment के 2 नंबर देय होते है। ऐसे में जितने Assessment ज्ञान केंद्र द्वारा आपके पूरे होंगे, उतने ही 30 में नंबर आपके होंगे। वहीं, 70 नंबर का ऑफलाइन पेपर RSCIT में होता है। जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थी की यानी आपकी होती है। परीक्षा केंद्र में आपको जो पेपर दिया जाएगा, उसमें कुल 35 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। हर प्रश्न 2 नंबर का होता हैं। RSCIT पेपर में कोई भी Negative Marking नहीं होती हैं, इसलिए सभी सवालों का जवाब देना सही रहेगा। आप 35 में से जितने प्रश्न का सही जवाब देते है, दो के हिसाब से उतने अंक आपके जुड़ जाते है। इसी से आपका परिणाम निकलेगा।
RSCIT में पास होने के लिए 30 अंक के iLearn Assessment में न्यूनतम 12 नंबर और 70 अंक के Offline Paper में न्यूनतम 28 नंबर लाना अनिवार्य है। यानी कि कम से कम 6 iLearn Assessment पूरे होने चाहिए और Offline Paper में 35 में से 14 सवालों का जवाब आपका सही होना जरुरी होगा।
RSCIT Exam की तैयारी कैसे करें?
RSCIT Exam की तैयारी के लिए आप हमारी वेबसाइट kalamkunj.com पर गत वर्षों में आयोजित हुए सभी RSCIT Old Papers को उत्तर समेत पढ़ सकते है। साथ ही आपको यहां पर आपको सभी 15 iLearn Assessment भी उत्तर समेत मिल जाएंगे। इसके अलावा और बेहतर तैयारी के लिए अन्य जरुरी RSCIT Model Paper भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
यह भी पढ़े:
स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions