प्र 1 कम्यूटर में डेटा दर्ज करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(अ) इनपुट डिवाइसेस (ब) आउटपुट डिवाइसेस
(स) कंट्रोलर (द) एप्लिकेशन प्रोग्राम्स
प्र 2 किसी प्रयोक्ता (User) द्वारा कंप्यूटर को दिया जाने वाला डाटा एवं सूचना, कहलाता है एवं इस डाटा एवं सूचना को कम्प्यूटर में प्रविष्ट कराने हेतु …….. प्रयुक्त होती है।
(अ) Input, output device (ब) output, input device
(स) Input, Input device (द) input device, input
प्र 3 इन्फॉर्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए केस प्रकार के उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) आउटपुट डिवाइस (ब) इनपुट डिवाइस
(स) स्टोरेज डिवाइस (द) प्रोसेसिंग डिवाइस
प्र 4 कोनसा एक भाग कंप्यूटर के प्रकिर्या का अंग नहीं है ?
(अ) केन्दिर्य प्रकिर्या ईकाई (cpu) (ब) अर्थमेटिक एवं लॉजिकल इकाई (ALU)
(स) निवेश (input) (द) नियत्रण इकाई (cu)
प्र 5 User द्वारा दिए गए मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य बिट संकेतो (० और 1) में कौन परिवर्तित करता है ?
(अ) सीपीयू (ब) इनपुट डिवाइस
(स) प्रिंटर (द)आउटपुट डिवाइस
प्र 6 वह डिवाइस जो सूचनाओं को कंप्यूटर के समझने योग्य बनाते है ….. ……… कहलाते है इसके विपरीत कार्य करने वाले डिवाइस ……. कहलाते है।
(अ) इनपुट, आउटपुट (ब) आउटपुट, इनपुट
(स) आउटपुट, आउटपुट (द) इनपुट, इनपुट
प्र 7 इनपुट डिवाइसों के वर्गीकरण (classification) पश्चात् इनके प्रकार है –
(अ) ऑनलाइन एवं ऑफलाइन इनपुट डिवाइस
(ब) ऑन एवं ऑफ़ इनपुट डिवाइस
(स) हार्ड एवं सॉफ्ट इनपुट डिवाइस
(द) एकल एवं सयुक्त इनपुट डिवाइस
प्र 8 Input को output या Informations में किसके द्वारा बदला जाता है
(अ) printer (ब) keybord
(स) cpu (द) None of these
प्र 9 कौन सा डिवाइस कंप्यूटर सिस्टम को प्रोसेसिंग के लिए सूचना भेजता है ?
(अ) मॉनिटर (ब) प्रिटिंग
(स) इनपुट (द) आउटपुट
प्र 10 की -बोर्ड किस तरह का यंत्र है ?
(अ) इनपुट (ब) आउटपुट
(स) वर्ड प्रोसेसिंग (द) पाइटिंग