Riyan Parag IPL Career…
रियान पराग (Riyan Parag) युवा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। साल 2019 के सीजन से आईपीएल डेब्यू करने वाले रियान पराग अभी तक राजस्थान के लिए ही आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में ‘असम’ की टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। रियान ने घरेलू क्रिकेट में काफी बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया हैं। वह राजस्थान के उन प्लेयर्स में शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 16वें सीजन के लिए रिटेन किया हैं।
रियान राजस्थान टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो दाएं हाथ से लेग-ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। 10 नवंबर 2001 को असम के गुवाहाटी में जन्मे रियान बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
अभी तक के अपने 4 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने किसी एक सीजन के सर्वाधिक मुकाबले 2022 में खेले। इस सीजन में उन्हें राजस्थान के लिए सभी 17 मुकाबले खेलने का अवसर मिला। यह सीजन राजस्थान की टीम आईपीएल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। लेकिन हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में पहला सीजन खेलने वाली नई-नवेली टीम ‘गुजरात टाइटंस’ से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
रियान ने 2022 के आईपीएल सीजन में कुल 17 मुकाबलों में 183 रन अपनी टीम के लिए बटोरे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 10 छक्के निकले। इस सीजन रियान ने अधिकतर पारियों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी की और सिर्फ एक अर्धशतक बनाने में कामयाब हो सके। इसके बाबजूद उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और चमत्कारिक फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। संभवतया, यही वजह रही कि रियान को उनकी टीम ने रिटेन किया हैं।
बल्लेबाजी आंकड़े
दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रियान पराग ने अभी तक (2022तक…) के अपने आईपीएल करियर में कुल 47 मैच खेले हैं। जिसमें वह 124.88 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतकों के साथ 522 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40 चौके और 22 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं।
गेंदबाजी आंकड़े
पार्ट टाइम लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज रियान पराग ने अभी तक (2022तक…) के अपने आईपीएल करियर में खेले 47 मुकाबलों में 157 बॉल्स फेंकी हैं। जिसमें उन्होंने 10.70 की इकॉनमी से रन खर्च किये हैं। इस दौरान वह अपनी टीम के लिए 280 रन खर्च करते हुए महज 4 विकेट निकलने में सफल रहे हैं।
फील्डिंग में रियान ने किया प्रभावित
महज 21 साल की उम्र में रियान पराग ने अपने खेल से दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। भले ही वह कुछ बड़ा करने में कामयाब नहीं रहे हो लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खासकर फील्डिंग से छाप छोड़ी हैं। उनके नाम IPL में 29 कैच दर्ज हैं।
इन IPL टीमों का रहे हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स: (2019, 2020, 2021 और 2022)