अभिनेता ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू सिंह से सन 1979 में शादी की थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। सन 1974 में पहली बार ऋषि कपूर ने नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि, नीतू को काफी छेड़ा करते थे। जिसकी वजह से वह काफी इरिटेड हो जाया करती थी। लेकिन दोनों की इस नोंक-झोंक ने समय के साथ-साथ धीरे-धीरे का प्यार का रूप ले लिया।
1979 में एक-दूसरे के हो गए थे ऋषि और नीतू
नीतू और ऋषि एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। काफी समय तक दोनों ने डेटिंग की। लेकिन जब फिल्म ‘खेल-खेल में’ रिलीज हुई तो दोनों के प्यार के चर्चे सातवें आसमान पर पहुंच चुके थे। फिल्म इंडस्ट्री में दोनों की जल्द शादी करने की खबरें जोरों पर थी। जिसके बाद ऋषि के पिता और अभिनेता राजकपूर ने बेटे से साफ कह दिया कि ‘यदि वह नीतू से प्यार करते है तो जल्द ही शादी कर लेवें।’ जिसके बाद दोनों ने सन 1979 में एक होने का फैसला कर लिया।
अपनी शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि और नीतू
शादी के दौरान एक मजेदार किस्सा घटित हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ही अपनी शादी के दिन बेहोश हो गए थे। दरअसल अपने भारी लहंगे को संभाल न पाने की वजह से नीतू बेहोश हुई थी। वही दूसरी तरफ ऋषि अपने आस-पास ज्यादा भीड़ देखकर बेहोश हो गए थे। यही नहीं ऋषि कपूर को तो घोड़ी चढ़ने से पहले भी चक्कर आ रहे थे। बता दे नीतू से पहले ऋषि डिंपल कपाड़िया से प्यार करते थे, लेकिन पिता के डर से कभी बात न बन सकी।