आज 7 जनवरी का दिन हैं। चार साल पहले इसी तारीख पर भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। साल 2019 की बात है जब 7 जनवरी को पंत ने बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए थे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। विराट कोहली कप्तान थे। पहले तीन टेस्ट में से भारत 2 मैच जीत चुका था और एक में उसे हार मिली थी। फिर अंतिम और निर्णायक चौथा टेस्ट खेला जाना था। पहले तीन टेस्ट में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा था लेकिन चौथे टेस्ट में उन्होंने अपने बल्ले से वो धमाका किया, जो यादगार था।
पंत ने ठोके थे नाबाद 159 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सिडनी मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला था। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सात विकेट पर 622 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। यह पंत के टेस्ट करियर का दूसरा शतक था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए वापस बुलाया।
15 चौके और एक छक्का लगाया
मैच के पांचवें दिन भारी बारिश हो गई और खेल नहीं हो सका। ऐसे में मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया। पंत द्वारा बनाए गए नाबाद 159 रन उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी भी है। पंत ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया था। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी में 193 रन बनाए थे। बता दे अब तक पंत टेस्ट करियर में कुल पांच शतक लगा चुके हैं। भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला टेस्ट 31 रन और तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था।