Cricketers Born 12 January : आज 12 जनवरी का दिन हैं। क्रिकेट इतिहास के दो इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों का आज जन्मदिन हैं। ये दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन (Richie Richardson) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पॉल विल्सन (Paul Wilson) हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देशों की इंटरनेशनल टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके है। मौजूदा समय में दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं। आज की पीढ़ी से शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक इनके नामो से परिचित होगा। ऐसे में हमारा ‘बर्थडे स्पेशल’ कॉलम इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में आपको पूरी जानकारी देगा। चलिए इस लेख में आगे पढ़ते हैं…
रिची रिचर्डसन
(Richie Richardson)
*Happy Birthday Richie Richardson*
रिची रिचर्डसन का जन्म 12 जनवरी 1962 को हुआ। आज वह अपने जीवन के 61 वर्ष पूरे कर रहे हैं। 1983 से 1996 के बीच वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 86 टेस्ट और 224 वनडे मुकाबले खेले। 6 फीट लंबे रिची रिचर्डसन दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे। अपने इटरनेशनल करियर के दौरान उन्होंने लंबे समय तक वेस्टइंडीज की कप्तानी की। वह इंडीज के लिए टेस्ट कैप में 180वें और वनडे कैप में 41वें खिलाड़ी थे। उन्होंने 86 टेस्ट में 5,949 रन (16 शतक, 27 अर्धशतक) और 224 वनडे में 6,248 रन (5 शतक, 44 अर्धशतक) खाते में दर्ज किये।
पॉल विल्सन
(Paul Wilson)
*Happy Birthday Paul Wilson*
पॉल विल्सन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अंपायर और पूर्व क्रिकेटर हैं। इनका जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ। आज वह अपने जीवन के 51 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। उनका इंटरनेशनल करियर 1997 से 1998 के बीच रहा। बेहद छोटे करियर में पॉल विल्सन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे विल्सन ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई विकेट हासिल नहीं किया। वही 11 वनडे में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हुए। पॉल विल्सन ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट कैप पहनने वाले 376वें और वनडे कैप पहनने वाले 136वें खिलाड़ी बने थे।
यह भी पढ़े: Happy Birthday Josh Hazlewood & Tino Mawoyo- जन्मदिन मुबारक हो। Cricketers Born on 8 January