विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा। ओवल में मौजूदा भारतीय टीम के गेंदबाजों में से सिर्फ स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही हैं, जिनका प्रदर्शन असरदार रहा है। यही नहीं मौजूदा टीम में से जडेजा ही ऐसे गेंदबाज हैं जो ओवल में सर्वाधिक टेस्ट मुकाबले खेले है। इसके अलावा अन्य जितने भी गेंदबाज हैं, वह सिर्फ एक-एक मैच ही यहां खेल पाए हैं।
जडेजा को पसंद हैं ओवल की पिच
(Jadeja likes the oval pitch)
ओवल की पिच स्विंग और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। जडेजा ने ओवल में अपना पहला टेस्ट साल 2018 में खेला था। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 30 ओवर में 79 रन खर्च कर 4 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 47 ओवर कर 179 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद जडेजा ने ओवल में अपना दूसरा टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जिसमें वह पहली पारी में 17 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और दूसरी पारी में 50 रन खर्च करके दो विकेट चटकाने में सफल रहे।
ओवल में अन्य भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन …
(Performance of other Indian bowlers at The Oval)
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 खेलने इंग्लैंड गई भारतीय टीम के गेंदबाजों में जडेजा के बाद अन्य सभी गेंदबाजों ने ओवल के मैदान पर सिर्फ एक-एक टेस्ट खेला है। तीन तेज गेंदबाजों उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज ने साल 2021 में ओवल में खेले पिछले टेस्ट में कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे।
- उमेश यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 19 ओवर में 76 रन देकर तीन विकेट और दूसरी पारी में 18.2 ओवर में 60 रन खर्च करके तीन विकेट।
- शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 15 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट और दूसरी पारी में आठ ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
- मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 12 ओवर में 42 रन खर्च कर 1 विकेट और दूसरी पारी में 14 ओवर में 44 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए।
मोहम्मद शमी और आर अश्विन का ओवल में प्रदर्शन
(Mohammed Shami and R Ashwin performance at The Oval)
दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन बीते 9 साल से ओवल में कोई टेस्ट नहीं खेले है। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में एक टेस्ट खेला था। जिसमें 21.3 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वही मोहम्मद शमी ओवल में पिछली बार 2018 में खेले थे और दो विकेट लेने में सफल रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर में 72 रन दिए। फिर दूसरी पारी में 25 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़े:
अजिंक्य रहाणे WTC Final 2023 में रच सकते हैं इतिहास, इन दो रिकॉर्ड्स के करीब खड़े हैं उनके कदम
WTC Final 2023 में शुभमन गिल की होगी असली परीक्षा, पिछले फाइनल में रहा था शर्मनाक प्रदर्शन