- हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है..!!
- हीरों से भरी इस दुनिया में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं,
कितने लिखे फ़साने फिर भी दिल के सारे कागज़ कोरे है..!!
- तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ..!!
- हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है..!!
- ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना..!!