भारत में क्रिकेट की लोक्रप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसमें सबसे खास भूमिका रही है आईपीएल की, जिसकी वजह से युवा क्रिकेटरों को दुनियाभर में पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आईपीएल ही सबसे बड़ा माध्यम बना है युवा प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने का। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। वही कुछ ऐसे भी क्रिकेटर है जो पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके और फिर आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ रहे है। ऐसे ही एक खिलाड़ी है लेग स्पिनर पीयूष चावला, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबा सफर तय किया है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है।
बचपन की दोस्त को बनाया जीवनसाथी
पीयूष चावला अपनी फिरकी गेंदबाजी के दम पर विरोधी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा देते है। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उनकी फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन और भी बेहतर होता जा रहा है। 2011 की विश्व कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे पीयूष सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ के लिए भी काफी फेमस रहे है। उनकी लव लाइफ काफी दिलचस्प है। पीयूष की धर्मपत्नी का नाम ‘अनुभूति चौहान’ है, जो उनकी बचपन की सबसे अच्छी दोस्त रही है। सिर्फ बचपन के दोस्त ही नहीं बल्कि दोनों एक-दूसरे के पडोसी भी रहे है। बचपन से ही दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए प्यार पनपने लगा था।
एमबीए ग्रेजुएट है पीयूष चावला की पत्नी
करीब दो साल लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 29 नवंबर, 2013 को शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। दोनों की सगाई जुलाई 2013 में ही हो गई थी। क्रिकेट जगत का यह खूबसूरत कपल जिमिंग और मूवी देखने का शौक रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे अनुभूति MBA ग्रेजुएट है और शादी के समय बतौर एचआर एक कंपनी में काम भी किया करती थी। मुरादाबाद के राजपूत परिवार से संबंध रखने वाली अनुभूति आज भी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त है और एक निजी कंपनी के लिए एचआर के पद पर काम करती है। पीयूष और अनुभूति की जोड़ी को क्रिकेट जगत में काफी पसंद किया जाता है।
पीयूष नॉन-वेजिटेरियन और अनुभूति है वेजिटेरियन
इस कपल के बीच सबसे बड़ा अंतर वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन पसंद का है। पीयूष जहां नॉन-वेजिटेरियन है, वही अनुभूति वेजिटेरियन खाना पसंद करती है। हालांकि पीयूष को अनुभूति के हाथों से बनी कई वेजिटेरियन डिशेज पसंद है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, अनुभूति सिंह मेरठ के सीएमओ अमीर सिंह की बेटी हैं, जोकि कभी मुरादाबाद के भी सीएमओ रहे हैं। पीयूष और अनुभूति दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है और अपनी साथ वाली तस्वीरें पोस्ट करते है, जिन्हें उनके फैंस पसंद भी करते है। क्रिकेट फैंस पीयूष की पत्नी अनुभूति की खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थकते है।
छोटा लेकिन दिलचस्प रहा इंटरनेशनल करियर
महज 17 साल 75 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पीयूष का इंटरनेशनल करियर छोटा लेकिन दिलचस्प रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मुकाबले खेले। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में क्रमशः उन्होंने 7, 32 और 4 विकेट अपने नाम किये। पीयूष उन चंद किस्मत वाले क्रिकेटरों में शामिल रहे है जिनके नाम कई वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शिरकत करने की उपलब्धि हासिल है। घरेलू क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ विकेट मानने वाले पीयूष ने 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2010 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खेला है।
यह भी पढ़े: टैटूज के प्रति विराट की दीवानगी है जगजाहिर, जानिए उनकी बॉडी पर बने हर एक टैटू का छिपा राज
यह भी पढ़े: एक एथलीट के जीवन संघर्ष को बखूबी पेश करती हैं बॉलीवुड की ये 5 बायोपिक फिल्में