अपनी भावनाएं (Feelings) किसी के सामने व्यक्त करने के लिए ‘शायरी’ एक सुंदर रचना है। दुनियाभर में सैंकड़ों शायर हुए है, जिनकी रचनाओं को पढ़कर दिल खुशनुमा हो जाता है। सिर्फ बड़े शायर ही नहीं, एक आम व्यक्ति भी जब दिल की गहराई से किसी विशेष के बारे में दिल से सोचे तो वह भी अपने-आप में शायर बन जाता है। हम छोटे-छोटे पोस्ट्स के माध्यम से ऐसी ही सुंदर शायरियां आपके लिए लेकर आते रहते है। चलिए पढ़ते हैं इस लेख में …
1. नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं।
2. कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
3. सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।
4. जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
5. किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।
यह भी पढ़े: फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो … पढ़िए पांच दिल छू लेने वाली शायरियां
यह भी पढ़े: जब लड़की को आया अनजान नंबर से फोन … पढ़िए ऐसे ही पांच मजेदार जोक्स