आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपनी असल पहचान और खुशियों से दूर होता जा रहा हैं। जिस तरह अच्छे स्वास्थय के लिए अच्छा खान-पान, व्यायाम और साफ-सुथरी हवा जरुरी होती है, उसी तरह हंसना भी अच्छे स्वास्थय के लिए बेहद जरुरी है। इसलिए आपके तनाव को दूर करने और अच्छी सेहत के लिए हम कुछ मजेदार चुटकुले और शायरी आपके लिए लेकर आते हैं। इन्हें पढ़कर आपका दिन खुशनुमा और मन प्रसन्नचित हो जायेगा। चलिए पढ़ते हैं…
1. एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं…
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया???
2. साड़ी की दुकान में महिलाओं को बस 2 ही बाते कहते देखता हूं…
इसी डिजाइन में दूसरा कलर दिखाइए भैया और इसी कलर में दूसरा डिजाइन दिखाईये भैया।
बेचारा भैया…
3. सरकारी स्कूल के बच्चे एक लड़की को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे…
एक बुजुर्ग: बच्चों इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जाएगी
लड़के : ये स्टूडेंट नहीं, मैडम हे चाचा !!
स्कूल ही नहीं आती है ,,,,दिन भर व्हाट्सएप्प में लगी रहती है।
4. पति-रामचरितमानस जानती हो ?
चौपाई, दोहा, सोरठा, छन्द समझती हो ?
पत्नी-सब जानती समझती हूं मैं।
पति-अच्छा, तो एक चौपाई का अर्थ बताओगी ?
पत्नी-पूछिए।
पति-ढोर, गंवार, शूद्र, पशु, नारी, ये सब ताड़न के अधिकारी।
पत्नी-इस चौपाई में, मैं एक जगह हूं और आप, चार जगह हैं।
5. मास्टर जी – ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो…!
.
.
.
छात्र – जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता…!
.
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं…!
यह भी पढ़े: सिपाही की बात सुनकर जब कैदी हो गया हक्का-बक्का … पढ़िए पांच मजेदार जोक्स
यह भी पढ़े: ट्रिश स्ट्रेटस और निक्की बेला की तरह खूबसूरत फिगर पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स