आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान अपनी असल पहचान और खुशियों से दूर होता जा रहा हैं। जिस तरह अच्छे स्वास्थय के लिए अच्छा खान-पान, व्यायाम और साफ-सुथरी हवा जरुरी होती है, उसी तरह हंसना भी अच्छे स्वास्थय के लिए बेहद जरुरी है। इसलिए आपके तनाव को दूर करने और अच्छी सेहत के लिए हम कुछ मजेदार चुटकुले और शायरी आपके लिए लेकर आते हैं। इन्हें पढ़कर आपका दिन खुशनुमा और मन प्रसन्नचित हो जायेगा। चलिए पढ़ते हैं…
1. टीचर – एक औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है,
तो 3 औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
.
बच्चा – एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी…!
.
टीचर बेहोश…
2. पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
.
.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
.
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
3. लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!
4. सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!
5. वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
.
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
.
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
.
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
.
पूरा कोर्ट खामोश…
यह भी पढ़े: ट्रिश स्ट्रेटस और निक्की बेला की तरह खूबसूरत फिगर पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
यह भी पढ़े: पड़ोसन के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए थे गुगली किंग पीयूष चावला, काफी दिलचस्प है लव स्टोरी