दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की अगुआई करने को लेकर रोमांचित है। क्योंकि टीम में उनकी मदद के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में वह ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में खेले थे।
आरसीबी (RCB) ने डुप्लेसी को सात करोड़ रूपये में खरीदा था और इससे पहले वह धोनी की अगुआई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन (IPL Champion) में 2012 से अहम सदस्य रहे थे।
फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल वेबसाइट से एक इंटरव्यू में कहा …
”मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला। मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे। वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा।”
उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर ‘नेतृत्व समूह’ से फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा, ”विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था। भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिये बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिए वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान किसी से कम नहीं है।
डुप्लेसी ने कहा, साथ ही ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने काफी मैचों में कप्तानी की है, विशेषकर टी20 क्रिकेट में। इसलिए उनकी रणनीति बनाने का तरीका और आइडिया बहुत ही अहम हैं और साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के भी।”
From the excitement to captain @RCBTweets & having @imVkohli as a part of the leadership group to learning from @msdhoni! 👌 👌
Ahead of the #TATAIPL 2022, @faf1307 discusses it all. 👍 👍 – By @Moulinparikh
Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/i7eb4D4whL pic.twitter.com/rr8XJ8Fqdu
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2022
यह भी पढ़े: Women’s Indian Premier League: साल 2023 में शुरू हो सकता है महिला IPL, ऐसी है BCCI की योजना