IPL 2022 शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नया कप्तान नियुक्त किया हैं। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला आज गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है।
जडेजा दर्ज करेंगे एक अनूठा रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा आईपीएल में अभी तक कुल चार टीमों से खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स को अपनी सर्विस देते हुए उन्होंने कुल 200 आईपीएल मैच खेले हैं। जडेजा केकेआर के खिलाफ आज बिना किसी टीम की कप्तानी के आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की एक अनूठी सूची पहला स्थान हासिल करेंगे।
जडेजा इस सूची में 200 आईपीएल मैच के साथ टॉप पर होंगे, वहीं रॉबिन उथप्पा 193 मैचों के साथ दूसरे, एबी डी विलियर्स (184) तीसरे और अंबाती रायुडू (175) चौथे स्तान पर हैं। रविंद्र जडेजा चेन्नई के महज तीसरे ही कप्तान हैं, उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2022: Dwayne Bravo के मुताबिक खिताब जीतना आसान लेकिन उसे डिफेंड करना काफी मुश्किल