Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani: नब्बे के दशक में हिंदी सिनेमा की जान रही रवीना टंडन अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। जब तक वह फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय थी, तो लड़कों के दिलों की जान हुआ करती थी। लेकिन अब समय बदल गया है, मां की तरह बेटी भी जलवे बिखेर रही है। जी हां, हम बात कर रहे है ‘राशा थडानी’ की, जो रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी है। 16 मार्च 2005 में जन्मी राशा थडानी अभी 18 साल की है।
हर महफ़िल की जान बनी ‘राशा’
‘राशा थडानी’ बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है। वह अपनी मां रवीना के साथ कई फिल्मी पार्टीज में नजर आती है। अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही Rasha Thadani हर फिल्मी महफ़िल की जान बन चुकी है। इंटरनेट पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल है। कम उम्र में भी वह सिनेमा में स्थापित किसी स्थापित हीरोइन से कम नहीं नजर आती। सोशल मीडिया पर भी Rasha Thadani के चाहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
View this post on Instagram
डेब्यू फिल्म कर ली है साइन
भले ही अभी तक ‘राशा थडानी’ ने फिल्मों में एंट्री नहीं की है, लेकिन वह फिल्म साइन कर चुकी है। जल्द ही उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखेंगे। सूत्रों के मुताबिक Rasha Thadani अजय देवगन के रिलेटिव अमन देवगन संग एक एडवेंचर थ्रिलर मूवी में दिखाई देगी। यह उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली है।
यह भी पढ़े: एक्ट्रेस से AAP नेत्री बनी Chahat Pandey को मिली चुनावी हार, जाने कैसा रहा सफर
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर 8 लाख+ फॉलोवर्स
हालांकि, अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही राशा का बॉलीवुड डेब्यू अनाउंस होगा ऐसी उम्मीद है। डेब्यू से पहले ही राशा सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना चुकी है। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साढ़े 8 लाख से अधिक फॉलोवर्स है।