Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने बिना परीक्षा 4000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। ये नियुक्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट सेल और नॉर्दर्न रीजन की तरफ से कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों के लिए है। कुल रिक्त पद 4096 है, जिनमें कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक, टर्नर, ट्रिमर, मशीनिस्ट, वायरमैन समेत कई ट्रेड्स शामिल है।
आवेदन तारीख
(Application Date)
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 16 अगस्त 2024 (शुक्रवार)
- आवेदन की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2024 (सोमवार)
शैक्षणिक योग्यता
(Educational Qualification)
रेलवे में अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्तियां 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगी। अभ्यर्थी के पास 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक और पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा। इसी आधार पर मेरिट निकाली जायेगी और अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेरिट लिस्ट नवंबर 2024 में जारी की जायेगी।
आयु सीमा
(Age Limit)
उपरोक्त भर्ती के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 16 सितंबर 2024 से की जायेगी। ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन फीस
(Application Fee)
- सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस मात्र 100/- रुपये रखी गई है।
- SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
आवेदन करने का तरीका
(Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार www.rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।