पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान टीम के नियमित मुख्य कोच रवि शास्त्री वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेलने जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम के साथ रहेंगे। ऐसे में श्रीलंका में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम भेजी जायेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘द वाल’ के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ ने बैंगलोर में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। जिसके बाद अब द्रविड़ को एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी गई हैं, देखना होगा कि उनकी कोचिंग में दूसरे दर्जे की टीम इंडिया अधिकतर मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कैसा प्रदर्शन कर पाती हैं। इस दौरे पर गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी स्टाफ का हिस्सा होंगे।
टीम इंडिया श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि अय्यर यदि चोट से उबर जाते हैं तो उन्हें नेतृत्व दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना संक्रमण, इस तरह करें अपना बचाव
यह भी पढ़े: भारत में सूमो पहलवानी का क्रेज बढ़ा रही हैं ‘हेतल दवे’, लेकिन मजबूरी ने बांध रखे हाथ