Double Century in T20 Cricket : टी-20 को क्रिकेट का फटाफट फॉर्मेट कहा जाता है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए इस फॉर्मेट को दर्शकों द्वारा अन्य के मुकाबले अधिक पसंद किया जाता है। जब इस फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी, तब किसी के लिए भी कहना बड़ा मुश्किल था कि 120 गेंदों के इस खेल में कोई बल्लेबाज शतक भी लगा सकेगा। लेकिन शतक छोड़िये, विश्व क्रिकेट में एक ऐसा बल्लेबाज भी आ गया जिसने उम्मीद से परे शतक छोड़ो बल्कि दोहरा शतक ठोक कर सनसनी मचा दी।
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) की। जिन्होंने टी-20 में दोहरा शतक मारने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं। हालांकि, उन्होंने यह उपलब्धि किसी इंटरनेशनल मुकाबले में हासिल नहीं की। उन्होंने यह कारनामा अटलांटा ओपन टी20 नाम के क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘अटलांटा फायर’ की टीम के लिए की। यह एक क्लब स्तर का टूर्नामेंट था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं कि रहकीम की उपलब्धि को कम आंका जाए। चाहे टूर्नामेंट का स्तर कोई भी हो लेकिन टी-20 फॉर्मेट में 200 रन ठोकना आसान नहीं है।
कैसा रहा रहकीम कॉर्नवाल का दोहरा शतक
(Rahkeem Cornwall double century)
रहकीम कॉर्नवाल ने USA (संयुक्त राज्य अमेरिका) में एक अमेरिकी टी 20 टूर्नामेंट (इंटरनेशनल नहीं है) में 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। अपनी इस पारी में इंडीज बल्लेबाज ने 22 गगनचुंबी छक्के और 17 शानदार चौके भी उड़ाये। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने मैच जीता। (रहकीम ने यह कारनामा अक्टूबर 2022 में किया था। )
रहकीम कॉर्नवाल का इंटरनेशनल करियर
(International career of Rahkeem Cornwall)
टी-20 में 200 रन बनाने वाले रहकीम दुनिया के पहले इंटरनेशनल स्तर के बल्लेबाज हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए 2019 से 2021 के बीच 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) एक ऑलराउंडर प्लेयर है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 मैचों की 15 पारियों में 18.3 की औसत और 61.8 की स्ट्राइक रेट से कुल 238 रन बनाये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन का रहा हैं। उनके नाम इस करियर में 2 अर्धशतक, 32 चौके और 4 छक्के दर्ज है। वही गेंदबाजी में रहकीम के नाम 2665 गेंदे फेकते हुए 34 विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन पर 7 विकेट रहा हैं।
ARE YOU NOT ENTERTAINED?!
Rahkeem Cornwall put Atlanta Fire on top with a DOUBLE century going 205*(77) with 2️⃣2️⃣ MASSIVE sixes 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/1iRfyniiUw
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 6, 2022
6 फुट 6 इंच लंबे रहकीम कॉर्नवाल इंटरनेशनल खेलने वाले विश्व के सबसे भारी (मोटे) क्रिकेटर हैं। 1 फरवरी 1993 को जन्मे रहकीम का वजन करीब 140 किलो हैं। 29 वर्ष के हो चुके रहकीम ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भारतीय टीम के खिलाफ 30 अगस्त 2019 को टेस्ट में किया था। वह इंडीज क्रिकेट के लिए टेस्ट कैप पहनने वाले 319वें क्रिकेटर बने। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल (टेस्ट) 27 नवंबर 2019 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
View this post on Instagram