बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। राधिका मदान हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अदाकाराओं में शामिल है, जिन्होंने टीवी पर काम करने के बाद फिल्मों में अपना करियर स्थापित किया। हाल ही में वह इरफान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी। फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया है। हालांकि फिल्म के कारोबार पर कोरोना संकट की वजह से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
सुर्खियों में रहा राधिका का ‘बार ब्रा देखो’ कैंपेन
इसी साल मार्च महीने में राधिका ने एमटीवी के साथ मिलकर ‘बार ब्रा देखो’ कैंपेन संचालित किया था। उनके इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन हासिल हुआ था। दरअसल इस कैंपेन का उद्देश्य उस आलोचना को शांत करना था, जिसके तहत महिलाओं के कपड़ों से आमतौर पर दिखने वाले ‘ब्रा स्ट्रेप’ पर हल्ला मचाया जाता है। राधिका का मानना है कि महिलाओं के कपड़ों से ब्रा स्ट्रेप दिखना काफी सामान्य बात है। उनका यह कैंपेन काफी चर्चा में रहा।
महिलाओं की ब्रा स्ट्रेप दिखना सामान्य बात
राधिका कहती है कि महिलाओं को ब्रा स्ट्रेप दिखने पर काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। उन्हें गुस्सा आता है जब महिलाओं को ब्रा स्ट्रेप जैसी चीजों को लेकर जज किया जाता है। राधिका का मानना है कि कपडे किसी को परिभाषित नहीं करते है। यह महिला की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह क्या पहने और क्या नहीं। राधिका ने एमटीवी की इस पहल में साथ देने पर कई मौकों पर खुशी भी जाहिर की। उन्होंने महिलाओं को इस मुद्दे पर शर्म ना करने की सलाह दी।
टीवी के जरिये की हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री
टीवी के रास्ते बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली राधिका मदान को सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के जरिये पहचान मिली। जोकि हिट रहा था और उनका अभिनय भी काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा- सीजन 8’ में डांसर शक्ति के साथ हिस्सा लिया था। बात करे उनके फिल्मी करियर की तो वह अब तक फिल्म ‘पटाखा’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और हाल ही में ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी।