भारतीय अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने देश का नाम रोशन किया है। वेदांत एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं। वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। जिसकी खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता आर माधवन ने इवेंट से अपने बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा …
“ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले। यह इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।”
तैराकी चैंपियनशिप में वेदांत का कमाल
(Vedant feat in swimming championship)
बता दे वेदांत ने इस सप्ताह के अंत में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होने तैराकी में पांच गोल्ड मेडल जीते है। आर माधवन द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वह मां सरिता बिरजे के साथ भी हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘जो लोग सोचते हैं कि एक एक्टर का बेटा एक्टर ही बनेगा, यह उन लोगों के लिए एक जवाब है। बधाई हो सर।’
यह भी पढ़े:
भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश से मिला प्यार, ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाने से Runa Laila ने मचाया था तहलका