R Ashwin Love Story…
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिन गेंदबाजों में शुमार किया जाता हैं। इंडियन टीम से लेकर आईपीएल तक, हर बार उन्होंने अपने खेल से फैंस के दिल में जगह बनाई हैं। अश्विन का न सिर्फ क्रिकेट करियर बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही हैं। आज वह बेहद बड़े स्टार प्लेयर हैं और काफी तादाद में उनकी लड़कियां फैंस भी हैं। लेकिन अश्विन का दिल सिर्फ एक ही लड़की के पास गिरवी रखा हुआ है। जिस लड़की के लिए अश्विन का दिल धड़कता है वह और कोई नहीं उनकी पत्नी प्रीति नारायण (Preeti Narayan) हैं। जो कभी उनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थी।
Also Read: आर अश्विन का आईपीएल करियर। R Ashwin IPL Career…
एक स्कूल… एक कॉलेज… और फिर बन गए जीवनसाथी
अश्विन ने क्रिकेट के मैदान पर ना जाने कितने बड़े दिग्गजों को अपनी घूमती गेंदों पर नचाया हो। लेकिन खुद प्रीति नारायण (Preeti Narayan) की प्यार की गुगली पर काफी पहले ही क्लीन बोल्ड हो चुके थे। प्रीती और अश्विन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प हैं। दोनों उस समय से दोस्त है, जब वे स्कूल पढ़ा करते थे। दोनों ने साथ-साथ एक ही कॉलेज (SSN College of Engineering, Chennai) में प्रवेश लिया। समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी।
खास बात तो यह थी कि दोनों के परिवार इस लव स्टोरी से अच्छी तरह परिचित थे। यही वजह रही कि प्रीति और अश्विन को कभी भी डेटिंग को लेकर दिक्क्त नहीं हुई। कॉलेज से फ्री होने के बाद अश्विन का क्रिकेट करियर आसमान छूने लगा। एक समय ऐसा आया जब वे भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गए। इस दौरान अश्विन अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे। लेकिन प्रीती एक सुलझी हुई लड़की थी, जिसने अश्विन को हर कदम पर साथ दिया।
सुहागरात पर साथी क्रिकेटरों ने मचाई खुराफात
करियर में बेहतर तरीके से स्टेबल होने के बाद अश्विन ने प्रीती से शादी करने का फैसला किया। दोनों ने साल की शुरुआत में सगाई की और 13 नवंबर 2011 को विवाद बंधन में बंध गए। दोनों ने पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। सुहागरात के दिन अश्विन के साथी क्रिकेटरों ने उनके कमरे में खूब सारे अलार्म क्लॉक छिपा दिए थे, जो अलग-अलग टाइम सेट के अनुसार बजते रहे। इस खुरापात का खुलासा प्रीति ने शादी की छठी सालगिरह पर किया था।
दो बेटियों के पिता हैं आर अश्विन
प्रीति ने 2015 में एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ‘अखीरा’ रखा। 21 दिसंबर 2016 को दूसरी बेटी का जन्म हुआ, जिसे ‘आध्या’ नाम दिया। आश्विन लंबे समय तक वह इंडियन टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे। आज भी वह क्रिकेट में सक्रिय हैं और अपनी घूमती गेंदों से प्रभाव छोड़ रहे हैं।