R Ashwin Achievement: भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की पहली ही पारी में 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह किसी टेस्ट की एक पारी में 33 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके है। अश्विन की इस दमदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को महज 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
आर अश्विन ने की हरभजन सिंह की बराबरी
अश्विन ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इस मामले में वह पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के बराबर आ गए है, जिन्होंने भी अपने करियर के दौरान पांच बार ऐसा किया था। अश्विन अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल से एक कदम पीछे हैं, जिनके नाम टेस्ट में कुल 6 बार भारतीय के खिलाफ पांच विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज हैं।
कुंबले-हरभजन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे अश्विन
मौजूदा भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने वेस्टइंडीज की जमीन पर तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए है। वह इसी के साथ सुभाष गुप्ते, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए है। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कुल 702 विकेट हासिल कर चुके है। उनसे पहले हरभजन सिंह (711) और अनिल कुंबले (956) हैं।
अश्विन ने पिता-बेटे को किया टेस्ट में आउट
आर अश्विन ने मैच में इंडीज के ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया। तेजनारायण वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अश्विन उनके खिलाफ भी खेल चुके है और उन्हें टेस्ट में चार बार आउट भी कर चुके है। अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपॉल को 2011 और 2013 में आठ पारियों में चार बार आउट किया था। इसी के साथ अश्विन पिता के साथ बेटे को टेस्ट क्रिकेट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।
अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वीसम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर भी इस तरह का कारनामा कर चुके है।
यह भी पढ़े:
Asian Games: एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित क्रिकेट टीम, गोल्ड जीतना होगा पक्का
Hangzhou Asian Games: स्विमिंग के लिए भारत के 36 खिलाड़ियों का हुआ चयन, कई पूर्व मेडलिस्ट भी शामिल