Asian Games 2023: इस बार एशियन गेम्स की मेजबानी चीन कर रहा हैं। सितंबर-अक्टूबर महीने में चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के खेल को भी लंबे समय बाद शामिल किया गया है। एशियन गेम्स के इतिहास में तीसरी बार शामिल हो रहे क्रिकेट ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी हैं। शुक्रवार, 7 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की महिला और पुरुष, अपनी दोनों टीमें एशियन गेम्स 2023 में भेजने के लिए फाइनल स्वीकृति भी दे दी थी। इस टूर्नामेंट के लिए पुरुष टीम के लिए शिखर धवन का नाम कप्तानी के लिए सबसे टॉप पर चल रहा है। ऐसे में जानते है एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित टीम क्या होगी-
शिखर धवन को मिलेगा यशस्वी जायसवाल का साथ
धवन ओपनर बल्लेबाज हैं और उन्होंने भारत के लिए कई बेहतरीन शुरुआत दी हैं। ऐसे में एशियन गेम्स के लिए कप्तान और मुख्य ओपनर के तौर पर धवन का नाम तय है। वही नए-नवेले यशस्वी जायसवाल को गिल-रोहित और ईशान किशन के होने से विश्व कप टीम में जगह मिलना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स में कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए चुना जा सकता है। इसके अलावा तीसरे ओपनिंग विकल्प के तौर पर 15 सदस्यीय स्क्वाड में पृथ्वी शॉ के नाम पर भी चयनकर्ताओं को ध्यान देना चाहिए।
तीसरे और चौथे क्रम के लिए भी लगभग नाम तय
ओपनिंग के बाद तीसरे और चौथे क्रम पर श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वजह से ऋतुराज का विश्वकप टीम में शामिल होना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है। वही चौथे क्रम के लिए टीम में तिलक वर्मा अच्छा विकल्प बन सकते है। तिलक वर्मा के होने से तेजी से रन बटोरने और ऑफ स्पिन गेंदबाजी में मदद मिलेगी।
अनुभवी रहाणे के साथ साई सुदर्शन और नितीश राणा
टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशियन गेम्स में मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे प्रभावशाली विकल्प हो सकते है। वह टी-20 फॉर्मेट में क्या कर सकते है, यह सबने आईपीएल में देखा हैं। ऐसे में उनकी बल्ले की तेजी पर शक करना गलत होगा। वह पांचवे क्रम के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। साथ ही उन्हें इस टीम का उपकप्तान बनाया जाना चाहिए। उनका साथ देने के लिए छठे क्रम के लिए नितीश राणा और साई सुदर्शन के बीच जबरदस्त टक्कर हो सकती है।
जितेश शर्मा का विकेटकीपर के तौर पर नाम तय
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपने प्रभावी प्रदर्शन से आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है। उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में इसी साल श्रीलंका दौरे पर शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला हैं। एशियन गेम्स में उनका नाम तय माना जा रहा है।
अक्षर पटेल या अनुभवी रविंद्र जडेजा में से कोई एक
ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अनुभवी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में किसी एक को अवसर दिया जा सकता हैं। एक अन्य ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या हैं, जिन्हें विश्व कप के लिए जाना पक्का है। ऐसे में विश्वकप में दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा का नाम सबसे आगे है। ऐसे में अक्षर पटेल को एशियन गेम्स की टीम में शामिल किया जा सकता है। चयनकर्ता वाशिंगटन सुंदर के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं।
स्पिन में अनुभवी आर अश्विन के साथ रवि बिश्नोई
भारत के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन लंबे समय से टी-20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में स्पिन ऑलराउंडर के साथ टीम में मुख्य स्पिनर की भूमिका के लिए चयनकर्ता गुगली स्पिनर रवि बिश्नोई के नाम पर मुहर लगा सकते है। आर अश्विन को एशियन गेम्स में लिया जाए तो अच्छा टीम संतुलन हो सकता है।
तेज गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक के पास
एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक को दी जानी संभव हैं। उनका साथ देने के लिए नवदीप सैनी, दीपक चाहर और मुकेश कुमार में से किन्ही दो को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसमें दीपक चाहर का नाम लगभग तय हैं।
भारत की 16 सदस्यीय एशियन गेम्स संभावित टीम
शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश राणा, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
यह भी पढ़े:
ICC Cricket World Cup 2023: भारत की 16 सदस्यीय वर्ल्डकप संभावित टीम, 11 की जगह लगभग तय