आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है। मैच में चेन्नई के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अब पीयूष चावला आईपीएल के 158 मैचों में 151 विकेट पूरे कर चुके है। वहीं, हरभजन सिंह के 160 मैचों से 150 विकेट हैं।
पहले ही मैच में चावला का चौका
31 वर्षीय चावला ने आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित चार ओवरों में 21 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किये थे। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि हरभजन इस बार निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल रहे है। ऐसे में चावला के पास अच्छा अवसर है कि वह अपने शिकारों का आंकड़ा हरभजन से अधिक कर सकते है और IPL के सबसे बड़े गेंदबाज बन सकते है।
पीयूष चावला की दिलचस्प उपलब्धि
बता दे आधार मूल्य एक करोड़ रुपए वाले पीयूष चावला को चेन्नई ने इस बार 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। पहले ही मैच में उन्होंने दिलचस्प उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई तीनो टीमों के लिए अपना पहला विकेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही लिया है। चावला से आगे विकेटों के मामले में अब अमित मिश्रा (157) और लसित मलिंगा (170) हैं। मलिंगा भी इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे है।