रविवार को बिहार के पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक विमान में हवा में पक्षी टकराने से आग लग गई थी। इस दुर्घटना में विमान और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। जिसका पूरा क्रेडिट पायलट मोनिका खन्ना को दिया जा रहा है जिन्होंने अपनी सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिग करवाई। दरअसल, उड़ते विमान से हवा में पक्षी टकराने से आग लग गई। जिससे उसका एक इंजन बंद हो गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
Pilot Monika Khanna
सिंगल इंजन पर प्लेन की लैंडिंग करवाने वाली मोनिका ने चालक दल समेत 191 यात्रियों को सुरक्षित बचाया। इस घटना के बाद देशभर में पायलट मोनिका की वाहवाही हो रही है। इस विमान की पायलट इन कमांड मोनिका खन्ना के बारे में इस समय हर कोई जानना चाहता है। मोनिका घूमने-फिरने और तस्वीरें खिंचाने का शौक रखती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद है जो स्पष्ट करती है कि वह ट्रेवल करना कितना पसंद करती हैं।
View this post on Instagram
विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में एक इंजन से चिंगारी निकलती नजर आ रही थी। चूंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी को आपात लैंडिंग की सूचना दी गई थी, इसलिए दमकलें व एंबुलेंस आदि वहां तैनात कर दी गई थीं। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
View this post on Instagram
विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने भी कैप्टन मोनिका खन्ना की प्रशंसा की है। स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख गुरचरण अरोरा ने कहा कि मोनिका ने विमान के सह पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर पूरे विश्वास के साथ विमान को रनवे पर उतार दिया। वे पूरे समय शांत रहे और विमान को अच्छी तरह से संभाला। वे अनुभवी अधिकारी हैं और हमें उन पर नाज है।
View this post on Instagram