जयपुर जिले में टोंक रोड स्तिथ ‘कलमकुंज अकादमी’ (KalamKunj Academy) में स्वंतत्रता दिवस (Independence day) हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके को खास बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों में उत्सुकता दिखाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना के साथ हुई। इसके बाद ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर संस्था संचालक आकाश अग्रवाल और पत्रकार बी. एल. बैरवा, सीए दीपक कुमार शर्मा, जिम ट्रेनर सुबोध भारद्वाज, स्कैच आर्टिस्ट सत्यम और संस्था सहभागी जय भट्ट, पूजा बैरवा तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम में समां बांधने का काम किया। आकाश अग्रवाल ने आजादी के पर्व पर कहा कि बेहतर शिक्षा देश के हर नागरिक का पहला अधिकार हैं। इसके ऊपर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हमें प्रण लेना होगा कि जब तक जीवन हैं तब तक देश के हर बच्चे को शिक्षा और संस्कारों के साथ जोड़ने का काम करेंगे। जय हिंद! वंदे मातरम।
यह भी पढ़े: कलमकुंज Academy का भव्य शुभारंभ, मरुधर बुलेटिन का Buero Office और Media Institute घोषित