Pati -Patni jokes hindi: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पत्नी – मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या…?
.
पति – नहीं फेंक दे, क्या दान करना…?
.
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी
औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे।
.
पति – तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी…?
**************************************
पत्नी- अच्छा जरा बताओ कि अरैंज मैरिज
और लव मैरिज में क्या अंतर होता है?
पति- अरैंज मैरिज का मतलब ‘बिका हुआ माल वापस ना होगा’
और लव मैरिज का मतलब ‘पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें..
**************************************
पति (मरते समय)- तेरे लौकर से सोने की चेन मैंने ही चोरी की थी.
बीवी (आंसू बहाते हुए)- कोई बात नहीं.
पति- तेरे पिता ने जो तुझे 50 हजार रुपए दिए थे, वह भी मैंने ही चुराये थे.
पत्नी- वो भी माफ किया.
पति- तेरी शादी की कीमती साड़ी भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दिया था.
पत्नी- तुम्हे जहर भी तो मैंने ही दिया था ना, चलो हो गई बात बराबर.
**************************************
पत्नी- मैंने सुना है स्वर्ग में आदमी को अप्सराएं मिलती हैं.
तो औरत को क्या मिलता है ?
पति- कुछ नहीं ऊपरवाला सिर्फ दुखियों की सुनता है.
**************************************
पति और पत्नी मंदिर गए
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहे.
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो.
फिर क्या पत्नी ने कुटाई शुरू कर दी…
**************************************
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है
**************************************
त्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था
पति : हाँ लगाया था
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
**************************************
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा केहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट
**************************************
ति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
**************************************
पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी …… पूछ रही हूँ …… छील लोगे इतने ….. कि कम लूँ