pappu Hindi jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ? पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का 😜😃😂
**************************
पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी।
उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए
बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।
पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है। 😀😀😂😂
**************************
पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं,
तू बता पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?
डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह,
रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर। 🤣🤣🤣😂😂😂😂😂😂😂
**************************
पप्पु – एक किलो शक्कर देना दुकानदार –
औऱ क्या चाहिये पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे😂😂😂😂😂🤣🤣😝😝😝😝😝😝
**************************
एक बार विज्ञान के शिक्षक ने पप्पू से पूछा-
पप्पू बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा था?
पप्पू – नील आर्मस्ट्रांग शिक्षक –
शाबाश… और दूसरा? पप्पू –
दूसरा भी उसी ने रखा होगा सर,
वो लंगड़ा थोड़ी न था…!!!😜😜😂
**************************
पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था।
संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न… इसलिए
डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
**************************
एक चोर पप्पू का मोबाइल लेकर भाग गया।
पप्पू हंसने लगा…। दोस्त-वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा
और तुम हंस रहे हो। पप्पू-भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है..। 😂😝😝😜😜😂
**************************
मास्टरजी: महान वही है जो हर वक्त दूसरों की मदद करे!……. .
पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान बनते है,
और ना हमें बनने देते है 😂😝😝😜😜😂
**************************
“कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर,
एयरटेल में आपका स्वागत है, बोलिये में
आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ 😊 .
पप्पू : मेरे पड़ोस की पुस्पा का नॅबर दे दो । 😂😜😜😝😝😂
**************************
पप्पू साइकिल से जा रहा था। अचानक एक
लड़की से भिड़ गया। लड़की –
घंटी नहीं मार सकता था बे… . पप्पू –
अरे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं…😜😜😜
**************************
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया पप्पू –
वो मैं दोस्त के घर पढाई कर रहा था बापू –
तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू – क्यों बापू ? बापू – कमीने तेरी
पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है 🙂🙂