Pappu hindi in jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पप्पू गुस्से में बैंक से बाहर निकलते हुए बड़बड़ा रहा था…
.
दूध वाले हड़ताल करते हैं, तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं…!
.
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं, तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं…!
.
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी…!
********************************
एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा…!
.
उसपर चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं…!
.
युवक वापस दुकान पर गया और बोला –
ये कौन सा पैकेट दे दिया भाई,
वो कैंसर वाला ही दे…!
********************************
पप्पू – पता है, कुछ औरतें अपने बच्चों को तेज
आवाज में क्यों डांटती हैं…?
.
गप्पू – नहीं, बताओ क्यों…?
.
.
पप्पू – ताकि पतियों में भी खौफ बना रहे…!
********************************
पप्पू – पता है, सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं…!
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – क्योंकि, वो सदा घर से बाहर ही होते हैं,
घर में रहेंगे तो मगजमारी होगी…!
********************************
डॉक्टर – चश्मा किसके लिए बनवाना है?
पप्पू – टीचर के लिए।
डॉक्टर – क्यों?
पप्पू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
ये सुनते ही डॉक्टर जोर से हंस पड़ा।
********************************
पप्पू – सभी को 72% गुड मॉर्निंग।
गप्पू – मतलब पुरे 100% क्यों नहीं?
पप्पू – अरे 28% जीएसटी काटा है।
********************************
. रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- अरे चुप रहो! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
********************************
तीन बच्चों का बाप चौथी शादी कर रहा था
फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा
तभी पापा ने बाला
चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगा
********************************
दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
संता- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है. बस दो बार ही बंद होता है…
बंता- कब-कब…?
संता- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय….