भगवान शिव (Lord Shiva) के अर्धनारीश्वर रूप को एक स्कूटी पर देखकर मुंबई में लोग मंगलवार को बार बार चौंकते दिखे। बैंगनी रंग की एक स्कूटी पर अर्धनारीश्वर का रूप धरे अभिनेत्री ने लोगों में काफी श्रद्धा भावना जगाई। जहां -जहां से ये गुजरी लोग दोनों हाथ जोड़कर हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा लगाते दिखे।
इस कलाकार की पहचान बाद में में अभिनेत्री एकता जैन (Ekta Jain) के रूप में हुई। और एकता ने महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ अर्धनारीश्वर का रूप ही नहीं धरा बल्कि डमरू और त्रिशूल के साथ नृत्य भी भरपूर किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद वह इसी रूप में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं।
View this post on Instagram
एक्टिंग करियर से खुश हैं एकता
View this post on Instagram
तीन घंटे तक लगातार मेकअप करने के बाद एकता ने जो ये रूप धरा, उसे लेकर वह खुद भी काफी उत्साहित दिखीं। शगुन, शाकालाका बूम बूम, फैमिली नंबर 1 और अपुन तो बस वैसा ही जैसे टीवी शो में दिख चुकीं एकता जैन अपने करियर को मिले महादेव के आशीर्वाद से खुश हैं। वह कहती हैं, “मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिल रहा है और मैं चाहती हूं भगवान भोलेनाथ की कृपा मुझ पर यूं ही बरसती रहे।”
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: अपने अंग्रेज भक्त की जान बचाने अफगानिस्तान गए थे महादेव, पढ़े यह रोचक कथा