ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है। 2018 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे ओबेड मैककॉय को अधिक अवसर नहीं मिले हैं। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में भी वह खेल रहे है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। उन्होंने साल 2022 में आईपीएल के बीते सीजन में ही अपना डेब्यू किया था और 7 मुकाबले भी खेले।
4 जनवरी 1997 को जन्मे ओबेड मैककॉय वेटइंडीज़ क्रिकेट के प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। लेकिन उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर बहुत अधिक मौके नहीं दिए गए है। दरअसल उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 2 वनडे और 27 टी-20 ही खेले है। जिसमें उनके नाम क्रमशः 4 और 38 विकेट दर्ज हुए है। इस बीच उन्हें आईपीएल में भी खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। भले ही वह गेंद से विकेट लेने में हर जगह सफल रहे हो लेकिन रन खर्च के मामले में महंगे साबित होते रहे है।
ओबेड मैककॉय के आईपीएल आंकड़े
(Obed McCoy IPL Stats)
आईपीएल में साल 2022 के अपने डेब्यू सीजन में ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम कुल 11 विकेट दर्ज हुए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 21.55 और इकोनॉमी रेट 9.17 का रहा। उन्होंने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 155 गेंदे फेंकी, जिसमें 137 रन खर्च किये है। उनका इस टूर्नामेंट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर 3 विकेट रहा है।
View this post on Instagram
मैककॉय अभी महज 26 साल के है। 6 फीट लंबा यह गेंदबाज 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। सोशल मीडिया पर मैककॉय की कई फोटोज में लड़कियां साथ में दिखाई देती हैं। लेकिन फिलहाल वह अविवाहित है। उनकी गर्लफ्रेंड आदि का नाम उल्लेखित नहीं है।