IPL 2023: KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन 31 मार्च (शुक्रवार) से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आई हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। दो बार की चैंपियन (2012 और 2014) केकेआर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी हैं।
गौरतलब है कि कोलकाता के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से परेशान चल रहे है। ऐसे में उनका इस सीजन के अधिकतर मैचों में खेलना असंभव सा दिख रहा हैं। हालांकि केकेआर की टीम उनके जल्द स्वस्थ होकर स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद कर रही है।
केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा ..
”हमें इस बात की उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर जल्द ही ठीक जाएंगे। वह आईपीएल के इस संस्करण में भाग ले सकते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि नीतीश के पास कप्तानी का अनुभव है। वह सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और 2018 से कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हैं। वह अच्छा काम करेंगे।”
केकेआर का ट्वीट ..
”हमें पूरा भरोसा है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के तहत उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेगा और टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी उनका समर्थन करेंगे। इसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
कई नाम कप्तानी के लिए चर्चाओं में थे
नीतीश राणा (Nitish Rana) के अलावा वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Naren) का नाम भी कप्तानी के लिए चर्चाओं में था। लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी ने युवा नीतीश राणा को प्राथमिकता दी। इन दोनों नामों के अलावा फ्रेंचाइजी के पास शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाडियों का विकल्प भी सामने था। इन सभी के अनुभव को दरकिनार कर केकेआर ने नीतीश राणा को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।
Official statement. @NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #Nitish #NitishRana pic.twitter.com/SeGP5tBoql
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
2018 में कोलकाता से जुड़े थे नीतीश
नीतीश राणा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर चुके है। इस दौरान उनकी टीम को 12 मैचों में से आठ में जीत हासिल हुई हैं। वहीं चार में हार का सामना करना पड़ा। 29 वर्षीय नीतीश राणा 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े थे। उसके बाद से फ्रेंचाइजी ने उन्हें हर बार रिटेन किया है। नीतीश ने कोलकाता के लिए 74 मैचों में 135.61 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 1744 रन बनाए हैं।
𝘙𝘢𝘯𝘢’𝘴 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘸𝘩𝘦𝘦𝘭! Welcome, Captain! 💜💛@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 #Leader #NitishRana #Nitish pic.twitter.com/Z9UAKToYWj
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
यह भी पढ़े:
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्करम को बनाया कप्तान, भुवनेश्वर-मयंक पर नहीं जताया भरोसा