भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जनवरी 30, सोमवार को मुरली विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट का एलान कर दिया। वह कुछ समय से अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि ’40 साल का होते ही भारतीय क्रिकेट में एक खिलाड़ी को बूढ़ा मान लिया जाता है। लेकिन वह अभी भी मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ उनके इस बयान को सीधा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर तंज माना गया। हालांकि, कोई उम्मीद ना दिखाई देते देख अब मुरली विजय ने संन्यास ले लिया है।
मुरली विजय को भारतीय क्रिकेट में स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज के रूप में जाना जाता हैं। 1 अप्रैल 1984 को चेन्नई में जन्मे मुरली 38 वर्ष के हो चुके है। वह लंबे समय तक भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे मुरली विजय ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। लेकिन करियर के आखिरी मैचों में उन्हें अधिकतर अवसर सिर्फ टेस्ट मैचों में ही प्राप्त हुए। जिसके बाद उन पर टेस्ट खिलाड़ी होने का ठप्पा लगा।
रिटायमेंट के ट्वीट में मुरली विजय ने लिखा
“आज मैं अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। मेरा साल 2002 से 2008 तक का सफर शानदार रहा है। मैंने इस दौरान भारत के लिए अपना योगदान दिया। मैं बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स का अपनी तरफ से धन्यवाद करता हूं। सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे करियर में काफी सपोर्ट किया। मैं अपने फैंस का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में हमेशा मुझे सहयोग दिया। रिटायमेंट के बाद मैं यदि मुझे अलग-अलग लीग में कोई अन्य भूमिका निभाने को मिलती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं।”
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
मुरली विजय का इंटरनेशनल करियर
(Murali Vijay International Career)
38 वर्षीय मुरली विजय ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट फॉर्मेट से किया। उन्होंने 6 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होने 27 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू और फिर 1 मई 2010 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया। इसी के साथ मुरली विजय भारत के लिए इंटरनेशनल कैप पहनने वाले टेस्ट में 260वें, वनडे में 181वें और टी-20 में 27वें प्लेयर बने। मुरली ने अपना आखिरी टेस्ट 14 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, आखिरी वनडे 9 जुलाई 2015 को जिम्बाब्बे के खिलाफ और आखिरी टी-20 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्बे के खिलाफ ही खेला। मुरली विजय अपने करियर के दौरान क्रिकेट मैदान पर 8 नंबर लिखी जर्सी के साथ खेलते दिखाई दिए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली विजय ने भारत के लिए कुल 61 टेस्ट मैच खेले। जिसकी 105 पारियों में उन्होंने 38.3 की औसत और 46.3 की स्ट्राइक रेट से कुल 3982 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक-15 अर्धशतक और 467 चौके और 33 छक्के देखने को मिले। टेस्ट में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन 167 रन रहा। वही मुरली ने 17 वनडे की 16 पारियों में 1 अर्धशतक और 33 चौके-3 छक्कों की मदद से कुल 339 रन जोड़े। उनका वनडे में बेस्ट 72 रन रहा। इसके अलावा 9 टी-20 इंटरनेशनल में विजय ने 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109.7 की स्ट्राइक रेट और 18.8 की औसत से 169 रन बनाये। इस दौरान टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन का रहा।
मुरली विजय का आईपीएल करियर
(IPL career of Murali Vijay)
आईपीएल करियर की शरूआत मुरली विजय ने साल 2009 के सीजन से की। जोकि आईपीएल का दूसरा ही सीजन था। 2009 से लेकर 2020 तक के अपने आईपीएल करियर में मुरली ने चेन्नई सुपर किंग्स (2009 से 2013 और 2018 से 2020), दिल्ली डेयरडेविल्स (2014) और किंग्स XI पंजाब (2015 से 2017) फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेला। पूरे करियर में कुल 106 मैच खेले, जिसमें 25.93 की औसत और 121.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 2619 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक, 13 अर्धशतक, 247 चौके और 91 छक्के निकले। वही क्षेत्ररक्षण में वह 47 कैच लपकने में सफल रहे। पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में भी आईपीएल में मुरली को 36 गेंदे फेंकने का अवसर मिला। जिसमें बिना विकेट लिए उनका इकॉनमी रेट 8.17 का रहा।
मुरली विजय का डोमेस्टिक करियर
(Murali Vijay domestic career)
मुरली विजय ने साल 2005 में तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था। जिसके बाद से लेकर करियर के अंत तक वह इसी टीम से खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने 135 प्रथम श्रेणी मुकाबले और 94 लिस्ट-ए मैच खेले। जिसमें उनके नाम प्रथम श्रेणी में 25 शतक और 38 अर्धशतक समेत कुल 9,205 रन दर्ज हैं। वही 94 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 8 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से कुल 3,644 रन बनाये। इस दौरान प्रथम श्रेणी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 266 रन और लिस्ट-ए में 155 रन का रहा हैं।
मुरली विजय का निजी जीवन
(Personal life of Murali Vijay)
विजय ने साल 2012 में निकिता बंजारा से विवाह किया। निकिता इससे पहले मुरली विजय के साथी खिलाड़ी और अच्छे दोस्त रहे दिनेश कार्तिक की पत्नी हुआ करती थी। जिनके साथ उनका विवाह 2 मई 2007 को हुआ था। लेकिन निकिता का विजय के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके कारण दिनेश के साथ उनका तलाक हो गया। बाद में निकिता ने विजय के साथ शादी कर ली। दोनों के इस शादी से दो बेटे और एक बेटी है।