मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का खिताब जीत लिया है। पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) और मुंबई इंडियस के बीच रविवार (26 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इतिहास की पहली टीम बन गई हैं।
मैच का पूरा हाल
(full match status)
मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (meg lanning) ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाये। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच और डब्ल्यूपीएल का खिताब भी अपने नाम कर लिया। मैच में दिल्ली के लिए सर्वाधिक 35 रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाये।
उन्होंने 29 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 120.69 की स्ट्राइक रेट से 35 रन की पारी खेली। वह अमनजोत कौर के थ्रो पर रन आउट हुई। लैनिंग के अलावा राधा यादव और शिखा पांडे ने नाबाद 27-27 रनों की पारी खेली। दिल्ली की पारी को समेटने में मुंबई की तरफ से इस्सी वोंग (3 विकेट), हेली मैथ्यूज (3 विकेट) और अमेलिया केर (2 विकेट) की गेंदबाजी का काफी अहम योगदान रहा।
132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक 60 रनों की नाबाद पारी नताली सीवर ब्रंट ने खेली। उन्होने 109.09 की स्ट्राइक रेट की मदद से 7 चौके लगाते हुए कुल 55 गेंदों का सामना किया और नाबाद 60 रनों की पारी खेली। नताली के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाये। मुंबई की पूरी पारी में सिर्फ तीन विकेट गिरे, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत रन आउट हुई। दिल्ली की तरफ से राधा यादव और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिए। मुंबई फ्रेंचाइजी के खाते में यह छठी ट्रॉफी है। उसकी पुरुष टीम आईपीएल में पांच बार चैंपियन बन चुकी है।
नताली सीवर ब्रंट की यादगार पारी
(Natalie Sciver Brunt’s half-century)
नताली ने डब्ल्यूपीएल के फाइनल मैच में यादगार पारी खेली। उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेल मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की। नताली ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 गेंद पर नाबाद 39 रन की साझेदारी की। इससे पहले उन्होने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 74 गेंद पर 72 रन जोड़े थे। हीली मैथ्यूज ने 13 और यास्तिका भाटिया ने चार रन बनाए।
यह भी पढ़े: