महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स पर जीत हासिल की। रविवार, 12 मार्च को खेले गए इस मैच में मुंबई ने यूपी को आठ विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत रही। मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। यूपी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना जीत हासिल की। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में लगातार जीतने का सिलसिला बरकरार रखा हैं। टीम अंक तालिका में भी मजबूती के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।
मुंबई ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य सभी चारों टीमों को हरा दिया। वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।
मैच का पूरा हाल
मैच में पहले टॉस यूपी वॉरियर्स ने जीता और बल्लेबाजी की। यूपी की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और ताहिला मैक्ग्राथ (50 रन) ने बनाये। इसके अलावा किरण नवगीरे 17, सिमरन शेख 9*, दीप्ति शर्मा 7, देविका वैध 6, स्वेता सहरावत 2* और सोफी एक्लेस्टोन ने 1 रन बनाया। वहीं, मुंबई के लिए सायका इशाक ने सर्वाधिक 3 विकेट, अमेलिया केर ने 2 और हेले मैथ्यूज ने एक विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। मुंबई की गेंदबाजों ने यूपी को 9 अतिरिक्त रन दिए। जिसमें दो नो बॉल, 2 वाइड और पांच रन एलबी के रहे।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने शानदार शरूआत की। मुंबई के लिए सर्वाधिक 53* रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाये। इसके अलावा नट साइवर 45* रन, यास्तिका भाटिया 42 रन और हेली मैथ्यूज ने 12 रनो की पारी खेली। यूपी की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट हासिल हुआ। यूपी के गेंदबाजो ने मुंबई को 12 रन एक्स्ट्रा दिए, जिसमें तीन नो बॉल, पांच वाइड, 3 बाउंस और एक एलबी का रहा।
हरमनप्रीत के 33 गेंद पर नाबाद 53 रन
(Harmanpreet unbeaten 53 off 33 balls)
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में 33 गेंद पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.61 का रहा। हरमन ने नताली सीवर ब्रंट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी की। नताली सीवर ब्रंट 31 गेंद पर 45 रन बना नाबाद रही। नताली ने भी अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 145.16 का रहा।
एलिसा हीली का साहसिक अर्धशतक
(Alyssa Healy’s heroic half-century)
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने ओपनर की भूमिका को अच्छे से निभाते हुए 46 गेंदों पर शानदार 58 रन बनाये। अपनी इस पारी में एलिसा ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 126.09 का रहा।
ताहिला मैक्ग्रा के 37 गेंदों पर 50 रन
(Tahila McGrath’s 50 off 37 balls)
ताहिला मैक्ग्रा ने यूपी वॉरियर्स के लिए इस मैच में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 37 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसमें 9 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.14 का रहा। मैच में ताहिला ने एक ओवर गेंदबाजी की और 19 रन खर्च किये लेकिन विकेट हासिल नहीं हुआ।
यह भी पढ़े:
WPL 2023 8th Match UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से दी शिकस्त, एलिसा हीली के 96 रन