Meta launches Threads to rival Twitter: नंबर 1 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook संचालित करने वाली Meta ने Twitter को टक्कर देने के लिए Threads App लॉन्च कर दिया है। भारत समेत कई देशों के यूजर्स के लिए यह एप लाइव कर दिया हैं। इसे iOS और Android यूजर्स के लिए स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है। हालांकि, अभी तक मेटा ने इसके डेस्कटॉप वर्जन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि Threads App माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को कड़ी चुनौती पेश करेगा।
मेटा का नया एप थ्रेड्स काफी हद तक अपने प्रतिद्वंद्वी ट्विटर जैसा दिखाई देता है। थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड प्राप्त होगी। इसके फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर की तरह ही हैं। एप में यूजर्स को माइक्रो ब्लॉगिंग, लाइक्स और रीपोस्ट करने की सुविधा दी गई हैं। मेटा ने दुनियाभर में Threads के एक करोड़+ यूजर्स जोड़े जाने का दावा किया है। इस एप को Instagram के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। थ्रेड्स को प्राइवेट और पब्लिक रखने का विकल्प भी है। 16 वर्ष से कम यूजर्स का थ्रेड्स अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रहेगा।
थ्रेड्स के बारे में जरूरी सवालों के जवाब
क्या है थ्रेड्स एप?
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स एप को गुरुवार (6 जुलाई 2023) को पेश किया है। इसकी जानकारी मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये दी। थ्रेड्स एक टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया एप हैं जिसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
थ्रेड्स में कैसे साइन अप करें?
मेटा के नए एप थ्रेड्स को इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर की तरह ही दिखाई देते है। थ्रेड्स में यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग, लाइक्स और रीपोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स कोट ट्वीटिंग की तरह ही एक थ्रेड कोट भी कर सकते हैं।
कैसे काम करता है थ्रेड्स?
थ्रेड्स को मेटा की इंस्टाग्राम टीम द्वारा डेवलप किया गया है। एप में यूजर्स की प्रोफाइल सेक्शन में ऊपर की तरफ इंस्टाग्राम का लोगो दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करके आप सीधे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंच सकते है। थ्रेड्स एप पर आप इंस्टाग्राम के जरिये साइन अप कर सकते है। यही नहीं जिन यूजर्स को आप इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे है, उन सभी को आप थ्रेड्स पर भी फॉलो कर सकेंगे बशर्ते वे भी थ्रेड्स पर हो। थ्रेड्स पर 500 कैरेकटर तक की पोस्ट, तस्वीरें, GIF और पांच मिनट तक के वीडियो भी पोस्ट किये जा सकते है।
थ्रेड्स में डीएम भेज सकते हैं?
मेटा के नए एप थ्रेड्स में यूजर्स अपने किसी फॉलोवर और अन्य यूजर को डायरेक्ट संदेश नहीं भेज सकते है। संभव है भविष्य में इस तरह की सुविधा दे दी जाए। या फिर यह भी हो सकता है कि कंपनी इस ट्विटर की तर्ज पर चलते हुए डीएम की सुविधा न दें।
क्या थ्रेड्स में यूजर्स को मिलेगा ब्लू टिक?
ट्रेड्स में यूजर्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा है। यदि यूजर्स के पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है तो थ्रेड्स अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा।
क्या थ्रेड्स में विज्ञापन होंगे?
मेटा ने संकेत दिया है कि वह इस साल थ्रेड्स से कमाई नहीं करेगा, लेकिन भविष्य में विज्ञापनों के लिए दरवाजा खुला छोड़ देगा।
इसे EU में लॉन्च क्यों नहीं किया गया?
यूरोपीय संघ के देशों में फिलहाल इस Threads App को लॉन्च नहीं किया गया है। वहां के कड़े गोपनीयता नियमों के कारण यह फैसला लिया गया है। दरअसल, यूरोपीय संघ सोशल मीडिया एप पर यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है। हाल ही में ट्विटर और अन्य एप को भी इस मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े:
मीडिया पब्लिशर्स के लिए Twitter से कमाई का मौका, इस नए फीचर से हर आर्टिकल से होगी कमाई
स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions