आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मार्कस स्टोयनिस ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। उन्होंने यह कारनामा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी से किया। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना कर 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले। इसके साथ ही स्टोयनिस आईपीएल में चौथा सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी हो गए है।
महज 20 गेंदों पर स्टोइनिस का पचासा
स्टोइनिस ने पंजाब के गेंदबाज जोर्डन को टारगेट बनाया और उन पर 18वें ओवर में छक्का और चौका। इसके बाद जोर्डन के और पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाए। ऐसा कर स्टोइनिस ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जोर्डन के इस ओवर में 30 रन बने।
दिल्ली के अंतिम तीन ओवरों में 57 रन
मार्कस स्टोइनिस के अंतिम ओवरों की धुआंधार बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में रविवार को आठ विकेट पर 157 रन का लक्ष्य खड़ा किया। अंतिम तीन ओवरों में दिल्ली ने 57 रन जुटाए। जिसमें स्टोइनिस का योगदान सबसे अहम रहा।
अय्यर और पंत की धुआंधार पारियां
इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 39 रन और ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 73 रन जोड़े थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज शमी ने 15 रन देकर चार विकेट और शेल्डन कोटरेल ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।