Manvinder Bisla IPL Career..
मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) गुमनामी के अंधेरे में खो गए एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर है। जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरूआती कुछ सीजन में देखा गया था। लेकिन अब वह गुमनामी की जिंदगी में जी रहे हैं। 27 दिसंबर 1984 को 37 वर्ष पूरे कर रहे मनविंदर बिस्ला एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन ना आईपीएल में अधिक अवसर मिले और ना ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में कभी चयनित किया गया। ऐसे में मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) जैसी प्रतिभा आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। आज 27 दिसंबर 2022 को वह जीवन के 38वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
मनविंदर बिस्ला की पत्नी
(Manvinder Bisla Wife)
उन्होंने 11 मार्च 2007 को अर्पिता नाम की लड़की से शादी की।
मनविंदर बिस्ला की आईपीएल टीमें
(Manvinder Bisla IPL Teams)
37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला आईपीएल (IPL) में डेक्कन चार्जस (2009), किंग्स इलेवन पंजाब (2010), कोलकाता नाइट राइडर्स (2011 से 2014) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2015) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2015 में RCB के लिए ही खेला था।
मनविंदर बिस्ला का आईपीएल करियर
(Manvinder Bisla IPL Career)
बिस्ला ने अपने 7 साल के आईपीएल करियर में कुल 39 मैच खेले। जिनमें 21.0 की औसत और 113.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 798 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 93 चौके और 23 छक्कों के साथ 4 अर्धशतक भी निकले। मनविंदर बिस्ला का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92 रन का रहा हैं। बिस्ला आईपीएल में बतौर विकेट-कीपर 7 स्टंपिंग करने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 20 कैच और 2 रन आउट भी अपने खाते में दर्ज किये।
बिस्ला की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, फरीदाबाद, में हुई थी। हरियाणा के रहने वाले मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) ने साल 2002 में अपने गृह-राज्य के लिए घरेलु क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। लेकिन 2003-04 में वह हिमाचल प्रदेश चले गए और 2012 से मौजूदा समय तक गोवा में घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। इसी बीच उन्हें आईपीएल में साल 2009 में डेब्यू करने का मौका मिला और वह टूर्नामेंट विजेता डेक्कन चार्जस का हिस्सा बने।
2010 में किंग्स इलेवन पंजाब ने बिस्ला को अपने खेमे में शामिल कर लिया। 2011 में उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया। केकेआर के लिए वह ब्रैड हैडिन की अनुपस्तिथि में पहले 5 मैचों में बतौर विकेटकीपर खेले। उन्हें दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस के साथ पारी की शुरुआत करने का अवसर भी मिला। कैलिस के साथ बिस्ला की 145 रन की साझेदारी आज भी रिकॉर्ड है।
उन्होंने 2012 के आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर केकेआर को 5 विकेट से जीत दिलाई थी। इसी के साथ कोलकाता ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस पारी के लिए बिस्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 के संस्करण के लिए उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जगह मिली। मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) अब आईपीएल नहीं खेलते हैं। अक्टूबर 2020 में, उन्हें लंका प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए कोलंबो किंग्स द्वारा बुलाया गया था।