आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रैंचाइज़ी ने आगे नहीं बढ़ाया है। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो, मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी इस लिस्ट में है। टीम से निकाले जाने के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किये जाने के बारे में कभी सूचित नहीं किया गया था।
स्पोर्ट्सकीड़ा से एक्सक्लूसिव बातचीत में मनीष पांडे ने कहा,
“मुझे इस बारे में कभी फोन नहीं आया। मुझे इस बारे में तब तक पता नहीं चला जब तक फ्रेंचाइजी ने लिस्ट जारी नहीं कर दी। लेकिन यह ठीक है। मैं समझता हूं कि वह मुझे वॉलेट में राशि बचाने के लिहाज से रिलीज करना चाहते थे।”
पांडे ने आगे कहा..
“मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो क्रीज में समय बिताना चाहता है और जब तैयार होता हूं तो मैं बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता हूं। ऐसे दिन भी आते हैं जब आप ना दौड़कर स्कोर करते हैं और ना ही बड़े शॉट्स लगाकर। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। मैं हर दिन एक बेहतर खिलाड़ी बनने का प्रयास करता हूं।”
आपको बता दें कि मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे लेकिन 2022 में वह लखनऊ सुपरजायंट्स के बेड़े में शामिल हो गए। इसे फ्रेंचाइजी ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पांडे ने आईपीएल 2022 में 110 की बल्लेबाजी औसत के साथ 6 मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए थे। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 149 पारियों में 121 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 3648 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2023: जो रूट ने आईपीएल खेलने की जताई इच्छा, मिनी ऑक्शन में दे सकते हैं अपना नाम