लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत के दो बड़े नाम है। दोनों ही खिलाड़ी दुनियाभर में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बेहतरीन खेल के दम पर दुनियाभर में अपनी धाक जमाने वाले रोनाल्डो और मेसी कई बड़े ब्रांड्स के लिए प्रचार भी करते है। कई महंगी फुटबॉल लीग्स और ब्रांड्स प्रचार की वजह से दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छी आमदनी करते है। दोनों का नाम दुनियाभर के अमीर फुटबॉलर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार किया जाता है। शानोशौकत की जिंदगी जीने वाले रोनाल्डो और मेसी व्यापार के क्षेत्र में भी काफी आगे है। दोनों के कई जगह खुद के होटल्स भी है, जिन्हें काफी आलीशान बनाया गया है। यहां हम आपको रोनाल्डो और मेसी के दुनियाभर में मौजूद उन बड़े होटलों के बारे में बता रहे है, जिन पर वे मालिकाना हक रखते है।
होटल मिम इबिजा एस विवे (Hotel MiM Ibiza Es Vivé)
इस होटल को वर्ष 2001 में एक हॉस्टल के तौर पर खोला गया था। जानकारी के मुताबिक इस होटल में एक रात के लिए ग्राहकों से 525 पाउंड लिए जाते है, जो लगभग 47 हजार रुपये के आसपास है। इस होटल की सबसे खास बात यह है कि, यह सिर्फ वयस्कों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। साल 2014 में इस होटल को ब्रिटिश डिजाइनर सीन कोचरन ने री-डिज़ाइन किया। इसके बाद साल 2018 में इसे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने खरीद लिया। होटल के अंदर आज भी शानदार स्विमिंग पूल के साथ-साथ कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है। यह होटल बैलेरिक द्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर फिगेरेटास समुद्र पास है।
होटल मिम सिटिज (Hotel MiM Sitges)
स्पेन में स्तिथ यह एक लग्जरी होटल है जिसे साल 2017 में 26 मिलियन पाउंड की कीमत में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने खरीदा था। होटल में कुल 77 कमरे है। इस होटल में मौजूद स्विमिंग पूल 3,300 वर्ग फुट में फैला हुआ है जो होटल के टॉप फ्लोर पर स्तिथ है। मेसी का यह होटल समुद्र किनारे बना हुआ है, जिसमें रुकने वाले ग्राहकों के लिए स्पा मसाज की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही होटल के टॉप पर स्वदिष्ट व्यंजनों वाला एक शानदार रेस्टोरेंट बना हुआ है। होटल में एक रात रुकने के लिए आपको डबल बेडरूम की सुविधा लेने हेतु करीब 104 पाउंड का खर्चा करना होगा।
होटल सीसन फोना, मेजरका (Hotel Seasons Fona)
स्पेन के मेजरका में स्तिथ होटल सीसन फोना पर भी लियोनेल मेसी अपना मालिकाना हक रखते है। इस होटल में करीब 95 कमरे और 198 बिस्तर है। होटल काफी आलीशान है जो स्पेन के मेजरका स्थित सिल्लोट के समुद्र किनारे बनाया गया है। जब से होटल के साथ मेसी का नाम जुड़ा है, इसकी आमदनी में काफी बढ़ोतरी हो गई है। तस्वीर देखकर ही आप होटल की भव्यता का अंदाजा लगा सकते है। इंटरनेट पर इसकी कई बेहतरीन तस्वीरें मौजूद है।
होटल पेस्टाना सीआर 7 फंचल और पेस्टाना सीआर-7 लिस्बोआ
फिटनेस और अफेयर्स को लेकर मशहूर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कई आलीशन होटलों के मालिक है। होटल पेस्टाना सीआर 7 फंचल नाम के होटल में 79 पाउंड की कीमत में एक कमरा बुक किया जा सकता है। वही पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में स्तिथ ‘पेस्टाना सीआर-7 लिस्बोआ’ नाम के होटल में आपको फ्री मोबाइल सेवा भी दी जाती है। दोनों ही होटलों में ग्राहकों को कई लग्जरी और आरामदायक सुविधाएं प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े: खुद को कैसे फिट रखते है पहलवान सुशील कुमार, जानिए उनकी दिनचर्या और पूरा डाइट प्लान
यह भी पढ़े: बूम बूम अफरीदी का पहला प्यार रहा बेनतीजा, फिर मामा की बेटी से रचाई शादी