महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले लखनऊ की टीम के आधिकारिक नाम का एलान हो चुका हैं। कापरी ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने टीम का नाम यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) रखा है। इस फ्रेंचाइजी को कापरी ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित नीलामी में 757 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्थालेकर (Lisa Sthalekar) को टीम का मेंटर बनाया गया है। स्थालेकर वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चार बार विश्वकप जिताने में अपने खेल के दम पर अहम भूमिका निभाई थी।
जॉन लुईस बने मुख्य कोच
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम के मुख्य कोच हैं। जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू करियर में कुल मिलाकर 1200 से अधिक विकेट हासिल किये है। इससे पहले वह साल 2021 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके है। इस दौरान उन्हें जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाजों के साथ काम करने का अवसर मिला था। वह मौजूदा समय में इंग्लैंड की इंटरनेशनल महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम करते है।
जॉन लुईस (john lewis) इंग्लिश काउंटी सर्किट में बड़ा नाम हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि ‘यूपी वॉरियर्स के साथ कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड परिवार का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। उम्मीद है कि हम भारतीय क्रिकेट अहम योगदान देंगे।’
13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
अर्जुन अवार्ड जीतने वाली भारत की अंजू जैन (Anju Jain) यूपी वॉरियर्स के लिए सहायक कोच होंगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके (Ashley Noffke) गेंदबाजी कोच होंगे। याद दिला दे, महिला प्रीमियर लीग का आयोजन चार मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में होगा। ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में 13 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़े: Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान का संन्यास, पढ़िए उनके सफर के बारे में..