रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव का असर पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। इसी बीच देश में आज यानी एक मार्च 2022 को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी की गई है। जिसका असर सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है।
लोगों को बड़ा झटका
ऐसे में इस महीने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा किया है। हालांकि, इससे पहले कई महीनों से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में बदलाव देखने को नहीं मिला था। वहीं अब आचानक इतनी अधिक बढ़त से लोगों को बड़ा झटका लगा है।
105 रुपये का बड़ा इजाफा
इस बार गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का बड़ा इजाफा किया है। गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक साथ 105 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। अपने शहर के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के बारे में जानने के लिए IOCL की वेबसाइट देखे।
यह भी पढ़े: दुनिया में सबसे महंगा हैं यह मसाला, खाने के अलावा फेस क्रीम बनाने में भी होता हैं इस्तेमाल