उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!
मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं,
कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,
जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे,
घुट-घुट कर मर जाऊंगा..!!
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,
ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत..!!झूठा लव और वफ़ा की कसमें,
साथ देने का वादा,
कितना झूठ बोलती है दुनिया,
सिर्फ समय बिताने के लिए..!!
यह भी पढ़े: