Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक अफसरों के 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। इस भर्ती के द्वारा तमिलनाडु, पांडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात ब्रांचों में खाली पड़े लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) के पद भरे जाएंगे। कुल भर्तियों में तमिलनाडु के लिए 160, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 50, महाराष्ट्र के लिए 40, कर्नाटक के लिए 35 और गुजरात के लिए 15 पद भरे जाएंगे। कुल पदों में से 44 एससी, 21 एसटी, 79 ओबीसी, 29 EWS वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं 127 पद जनरल वर्ग के लिए है। चलिए जानते है इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।
आवेदन तारीख
(Application Date)
- आवेदन की प्रारंभ तिथि : 13 अगस्त 2024 (मंगलवार)
- आवेदन की अंतिम तिथि : 2 सितंबर 2024 (सोमवार)
शैक्षणिक योग्यता
(Educational Qualification)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।
- राज्य की लोकल भाषा अच्छे से (पढ़ना, लिखना और बोलना) आना चाहिए।
आयु सीमा
(Age Limit)
उपरोक्त भर्ती के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।
आवेदन फीस
(Application Fee)
- सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये रखी गई है।
- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व दिव्यांगों के लिए सिर्फ 175 रुपये फीस है।
आवेदन करने का तरीका
(Application Process)
आवेदन के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर विजिट करें। कोई भी उम्मीदवार सिर्फ एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकेगा। चयनित उम्मीदवारों को सेवा के पहले 12 वर्षों तक या SMGS-IV ग्रेड में उनकी पदोन्नति तक चयनित राज्य के भीतर ही नियुक्ति दी जायेगी।