Team | Score | Wicket | Over | 4s | 6s | Extra Run | Result |
GT | 204 | 4 | 20 | 18 | 7 | 16 | LOSS |
KKR | 207 | 7 | 20 | 15 | 15 | 4 | WON |
तीन विकेट से जीता केकेआर ने मैच
(KKR won the match by three wickets)
आईपीएल 2023 का 13वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत लिया है। मैच में केकेआर की जीत का क्रेडिट रिंकू सिंह के नाम रहा। उन्होंने अंतिम ओवर में अविश्वसनीय बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अपनी टीम के खाते में जीत डाल दी। इसी के साथ गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान द्वारा ली गई हैट्रिक भी बेकार हो गई। राशिद केकेआर के लगातार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात को मुकाबले में वापस लाये थे। लेकिन रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
केकेआर के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन वेंकटेश अय्यर (83 रन) ने बनाये। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 48 रन और कप्तान नितीश राणा ने 45 रनों की पारी खेली। वही गेंदबाजी में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट और सुयश शर्मा को 1 विकेट हासिल हुआ।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उसने विजय शंकर के 63 रन और साई सुदर्शन के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।
अंतिम ओवर में रिंकू सिंह का तूफान
(Rinku Singh storm in the last over)
केकेआर के लिए अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। रिंकू ने अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। उन्होने एक चौका और छह छक्कों की मदद से महज 21 गेंदों में 48 रन की धुआंधार पारी खेल डाली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा, जो काबिलेतारीफ है।
.@rashidkhan_19 🤝 Hat-trick!
That was simply sensational! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/sSpYyFcO3S
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
गुजरात के कप्तान राशिद खान की हैट्रिक
(Gujarat captain Rashid Khan’s hat-trick)
𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 👏 👏
Andre Russell ✅
Sunil Narine ✅
Shardul Thakur ✅We have our first hat-trick of the #TATAIPL 2023 & it's that man – @rashidkhan_19! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/fJTg0yuVwu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- केकेआर का सातवां विकेट गिरा। राशिद खान ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर जीरो पर पवेलियन भेजा।
- केकेआर का छठा विकेट गिरा। लगातार दूसरी गेंद पर राशिद ने विकेट लिया। उन्होने सुनील नरेन को कैच आउट कराया।
- केकेआर को बड़ा झटका लगा। आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने कैच आउट किया।
Gone!
Venkatesh Iyer is caught by Shubman Gill but not before playing an impactful innings 👏
Alzarri Joseph with his second wicket 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/ypUu746pWp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- शानदार पारी खेल रहे वेंकटेश अय्यर के रूप में केकेआर को चौथा झटका लगा हैं। वह 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अलजारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।
A much-needed breakthrough for @gujarat_titans! 👌 👌
Alzarri Joseph scalps his first wicket of the match 👍 👍#KKR lose their captain Nitish Rana.
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/vVVkhVVP6O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- कप्तान नितीश राणा के रूप में केकेआर को तीसरा झटका। अल्जारी जोसेफ ने उन्हें मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया। राणा चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए।
वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के बीच शतकीय साझेदारी
(Century partnership between Venkatesh Iyer and Nitish Rana)
वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी में कुल 54 गेंदे खेली गई हैं। जिसमें वेंकटेश के 26 गेंदों में 54* रन और नितीश राणा के 28 गेंदों में 45* रन का योगदान रहा।
वेंकटेश अय्यर का 26 गेंदों में अर्धशतक
(Venkatesh Iyer’s half-century in 26 balls)
केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने महज 26 गेंदों में अर्धशतक बना दिया है। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेल पचासा पूरा किया।
🚨 Impact Player Alert 🚨
Gujarat Titans replace Sai Sudharsan with Joshua Little#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/aAhTpnMKC0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- केकेआर को दूसरा झटका। जोशुआ लिटिल ने नारायण जगदीशन को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट किया। जगदीशन एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए।
- केकेआर को पहला झटका। मोहम्मद शमी ने रहमानतुल्लाह गुरबाज को यश दयाल के हाटों कैच आउट कराया। गुरबाज एक चौका और एक छक्का की मदद से 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।
Innings Break!
A solid show with the bat from @gujarat_titans! 💪
6⃣3⃣* for @vijayshankar260
5⃣3⃣ for Sai SudharsanThe @KKRiders chase begins shortly 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/JkY2qR0WqW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
गुजरात ने केकेआर के सामने रखा 205 रन का टारगेट
(Gujarat put a target of 205 runs in front of KKR)
गुजरात टाइटंस ने केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात की टीम ने ऑलराउंडर विजय शंकर के नाबाद 63 रन और साई सुदर्शन के 53 रनों की पारी की मदद से बेहतरीन स्कोर बनाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। विजय और सुदर्शन के अलावा गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 39 रन बनाये। वही केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किये। साथ ही एक सफलता सुयश शर्मा के हाथ लगी।
विजय शंकर का 21 गेंदों में अर्धशतक
(Vijay Shankar half-century in 21 balls)
ऑलराउंडर विजय शंकर ने 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के अंत तक नाबाद रहते हुए चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 63 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा।
3⃣rd strike with the ball from Sunil Narine 😎
Sai Sudharsan departs after scoring a fine 53.#GT 4 down.
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/Flun0qyZpQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- गुजरात का चौथा विकेट गिरा। साई सुदर्शन तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। वह सुनील नरेन की गेंद पर कैच आउट हुए। यह इस मैच में सुनील नरेन का तीसरा विकेट हैं।
Sai Sudharsan continues his fine form 👌
The left hander reaches his 5️⃣0️⃣ and has set up the base nicely for a strong finish 💪 #GT fans, how many runs can be scored in the last 3 overs?
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/ggLHqjbY9I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
साई सुदर्शन का 34 गेंदों में अर्धशतक
(Sai Sudarshan half-century in 34 balls)
तीन चौके और दो छक्कों की मदद से साई सुदर्शन ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया है। यह इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। सुदर्शन को ओपनिंग मैच में चोटिल हुए केन विलियम्सन के स्थान पर गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में शामिल किया गया था।
WHAT. A. BALL! 👌 👌
Suyash Sharma sneaks one through the defence to dismiss Abhinav Manohar 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/xe3O16q8dz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- गुजरात का तीसरा विकेट गिरा। अभिनव मनोहर तीन चौकों की मदद से 8 गेंदों में 14 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए।
In the air & taken!
2⃣nd success with the ball for Sunil Narine & @KKRiders! 👏 👏#GT lose Shubman Gill.
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/2jGGNu76Ax
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- गुजरात का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर शुभमन गिल पांच चौकों की मदद से 31 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए है। उन्हें सुनील नरेन ने उमेश यादव के हाथो कैच कराया।
🚨 Milestone 🚨
2️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs already in the #TATAIPL for @ShubmanGill 👏🏻👏🏻
The fifty-partnership comes up between the #GT opener and Sai Sudharsan 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/US0u88QhMD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- शुभमन गिल के आईपीएल में 2 हजार रन पूरे हुए। यह उनका 77वां आईपीएल मैच हैं।
ICYMI!
'Catch it' was the shout and CATCH it was by @Jagadeesan_200 😃👌#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/tMFfyz9Fb4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
- गुजरात का पहला विकेट गिरा। ओपनर रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हो गए है। वह सुनील नरेन की गेंद पर नारायण जगदीशन द्वारा लपके गए।
All set for the play to begin in Ahmedabad👌👌
Who do you reckon is winning this contest?
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/UoRVkSzOkx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
(Playing-11 of both the teams)
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
🚨 Toss Update 🚨@gujarat_titans win the toss and elect to bat first against @KKRiders.
Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/SmNpbdnacn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
(Gujarat Titans won the toss and elected to bat)
गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है। हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
(Possible playing-11 of both the teams)
गुजरत टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यश दयाल की जगह बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर आ सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह/एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर वेंकटेश अय्यर या मनदीप सिंह की जगह सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं।
IPL 2023 13th Match GT vs KKR: आईपीएल 2023 का 13वां मैच आज रविवार-09 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं। मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स चुनौती पेश करेगी। एक तरफ गुजरात के अग्रेसिव ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पंड्या है तो दूसरी तरफ केकेआर के अनुभवी युवा प्लेयर नितीश राणा है। दोनों लंबे समय से आईपीएल खेल रहे है और खेल की बारीकियों से अवगत हैं। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा।