क्रिकेट की दुनिया में टीनो बेस्ट (Tino Best) ज्यादा बड़ा नाम नहीं है। लेकिन इनके बारे में बातें जरूर बड़ी है जिन्हें जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। टीनो बेस्ट वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है। हालांकि उनका करियर कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी दिलचस्प रही है। उनके एक बयान के मुताबिक वह अपनी लाइफ में 500 से 650 लड़कियों के साथ सेक्स कर चुके है। उन्होंने अपने जीवन पर एक किताब भी लिखी है।
अपनी आत्मकथा में किये चौकाने वाले खुलासे
(Shocking revelations in Tino Best autobiography)
टीनो बेस्ट का जन्म 26 अगस्त 1981 को बारबडोस में हुआ था। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी, जिसका नाम ‘माइंड द विंडो-माई स्टोरी’ है। इस किताब में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ अपनी दिलचस्प लाइफ के संदर्भ में काफी कुछ लिखा है। इस किताब के माध्यम से उन्होंने अपनी पार्टनर, जिंदगी और क्रिकेट को लेकर कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे किये। टीनो बेस्ट क्रिकेट मैदान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते थे।
खुद को बताया गंजे सिर वाला बेस्ट लुकिंग इंसान
(best looking man with bald head)
अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने लिखा है कि, वह लड़कियों से प्यार करते है और लड़कियां उनसे। टीनो लिखते है कि उनके मुताबिक वह गंजे सिर वाले दुनिया के सबसे बेस्ट ब्लैक लुकिंग इंसान है। लोग उन्हें मजाक में ब्लैक ब्रैड पिट भी कहा करते थे। किताब के माध्यम से टीनो ने अपने पहले-पहले प्यार का जिक्र भी किया है। उन्होंने लिखा है कि मेलिसा उनका पहला प्यार है और उनसे उनकी एक बेटी भी है। लेकिन जल्द ही उनका मेलिसा से रिश्ता खत्म हो गया।
टीनो बेस्ट ने खुद को माना शेन वार्न से बेहतर
(considered himself better than Shane Warne)
कैरिबेरियाई खिलाड़ी ने बताया मेलिसा से रिश्ता खत्म होने के बाद वह प्लेब्वॉय बन गए। जिसके बाद प्लेब्वॉय की भूमिका में रहकर उन्होंने कई लड़कियों के साथ संबंध स्थापित किये। वह जब भी टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाते थे तो वहां की 2-3 लड़कियों के साथ एक साथ संबंध बनाया करते थे। एक बातचीत के दौरान बेस्ट ने मजाक-मजाक में कहा कि फील्ड में तो पता नहीं लेकिन बेड पर वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (shane warne) से काफी बेहतर है।
अय्याश छवियों के लिए चर्चा में रहे इंडीज प्लेयर
(Tino Best was in discussion for Ayyash images)
गौरतलब है कि, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स अक्सर अपनी अय्याश छवियों के लिए चर्चा में रहते है। टीम मैनेजमेंट भी अपने प्लेयर्स की इस छवि से काफी परेशान रहता है। एक बार डिजीसेल के प्रवक्ता ने बयान दिया था कि यदि इंडीज के प्लेयर्स अपने फोन में मौजूद लड़कियों के नंबर के बराबर भी रन मैदान पर बना ले तो उन्हें कोई हरा नहीं सकता। डिजीसेल प्रवक्ता का यह बयान तब आया जब वह क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से परेशान थे।
इंटरनेशनल करियर में चटका सके महज 97 विकेट
(97 wickets could be taken in international career)
वेस्टइंडीज के लिए टीनो बेस्ट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा। उन्होंने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट और साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू वनडे खेला था। वह साल 2014 तक टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट, 26 वनडे और 6 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 4 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 97 विकेट अपने नाम हासिल किये।
यह भी पढ़े:
Suyash Sharma Story: केकेआर ने दिया IPL का नया सितारा, डेब्यू मैच में धमाल कर BCCI की नजरों में आया
यूही ‘स्विंग गेंदबाजी के जादूगर’ नहीं बने भुवनेश्वर कुमार, सफल क्रिकेटर बनने के लिए बेले है खूब पापड़
IPL Flashback Story: गुमनाम हो गई रॉयल्स की आंधी ‘कामरान खान’, फेंका था IPL का पहला सुपर ओवर